राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur News : सामाजिक संगठनों ने उठाई राजनीतिक भागीदारी की मांग, कार्यक्रमों के जरिए शुरू हुआ शक्ति-प्रदर्शन... - All India Bagra Brahmin Mahasabha

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को करीब दो साल का समय शेष बचा है. ऐसे में चुनाव पूर्व विभिन्न समाजों ने राजनीति में अपनी भागीदारी को लेकर शक्ति-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. जयपुर के उदयपुरिया में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा (All India Bagra Brahmin Mahasabha) ने भी कुछ इसी तरह हुंकार भरी.

Bagra Brahmin Mahasabha in Jaipu
जयपुर में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा का हुआ आयोजन

By

Published : Dec 19, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 9:59 PM IST

जयपुर.बागड़ा ब्राह्मण महासभा ने सीकर रोड स्थित उदयपुरिया में प्रतिभा सम्मान समारोह (Bagra Brahmin Mahasabha in Jaipur) और आम सभा के जरिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण बागड़ा की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न जिलों से आए बागड़ा ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए.

वहीं, समाज से आने वाले पंच-सरपंच से लेकर विधायक रह चुके स्तर तक के जनप्रतिनिधि इसमें शामिल हुए. महासभा के प्रवक्ता पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में 250 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. खास तौर पर वह बच्चे जिनका राजकीय सेवा में सिलेक्शन हुआ है और वह प्रतिभाएं जो प्रतियोगी परीक्षा के जरिए प्रशासनिक सेवा, चिकित्सा सेवा और न्यायिक सेवा में स्थान बना पाए हैं. इसके अलावा समाज महासभा से जुड़े हजारों प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

पढ़ें.Crime in Rajasthan : हमारी प्राथमिकता न्याय दिलाना, आंकड़े बढ़े तो फर्क नहीं पड़ता : CM गहलोत

कलियुग में राजनीति का पाया मजबूत नहीं तो समाज आगे नहीं बढ़ सकता- बद्रीनारायण

अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बद्री नारायण शर्मा ने समारोह के दौरान ही राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज के प्रतिनिधित्व को मजबूत करने पर जोर दिया. शर्मा ने कहा की इस कलियुग में जिस समाज का राजनीतिक पाया मजबूत नहीं हुआ वो समाज आगे नहीं बढ़ सकता. बागड़ा के अनुसार हर राजनीतिक पार्टी इस युग में जातिवाद कर रही है तो फिर बागड़ा ब्राह्मण समाज खुद की राजनीतिक मजबूती के लिए ऐसा क्यों ना करें.

जयपुर में अखिल भारतीय बागड़ा ब्राह्मण महासभा का हुआ आयोजन

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भी जयपुर सहित राजस्थान की 19 विधानसभा क्षेत्रों में बागड़ा ब्राह्मण समाज का सीधा वर्चस्व है और वहां हार और जीत यही समाज तय करता है, लेकिन राष्ट्रीय राजनीतिक दलों में बागड़ा ब्राह्मण समाज को वो प्रतिनिधित्व अब तक नहीं मिल पाया जिसका समाज हकदार है. बद्रीनारायण बागड़ा ने कहा कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है और यही समय की मांग की है ताकि समाज प्रशासनिक और शैक्षणिक दृष्टि से मजबूत होने के साथ ही राजनीतिक दृष्टि से भी मजबूत हो सके.

Last Updated : Dec 19, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details