राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहाड़ा उपचुनाव को लेकर प्रतापसिंह खाचरियावास के BJP पर जुबानी तीर, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग - राजस्थान न्यूज

सहाड़ा विधानसभा में बीजेपी बागी लादूलाल पितलिया का नामांकन वापसी चर्चा का विषय बन गया है. वहीं इसको लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हैं.

Sahara by-election, लादूलाल पितलिया का नामांकन वापसी
खाचरियावास ने की चुनाव आयोग से की मांग

By

Published : Apr 4, 2021, 2:29 PM IST

जयपुर. राजस्थान के उपचुनाव की रस्साकशी में सहाड़ा विधानसभा हॉट सीट बनती जा रही है. जहां बीजेपी से बागी होकर पर्चा भरने वाले लादूलाल पितलिया का नामांकन नाट्य घटनाक्रम की तरह वापस होना कांग्रेस की भी मुश्किलें खड़ी करता नजर आ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं.

खाचरियावास ने की चुनाव आयोग से की मांग

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेसवार्ता में बताया कि सहाड़ा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लादूलाल पितलिया को धमकी देकर और जोर जबरदस्ती करके नामांकन वापस करवाया गया है. वहीं नाम वापसी के बाद उनके बेटे का बयान कर्नाटक में उनके बिजेनस सेंटर आज तक नहीं खुलने दिए गए है. उसके बाद फिर खुद लादूलाल पितलिया का कहना कि उन्होंने खुद के परिवार की सुरक्षा के लिए नाम वापस लिया. इन सब के ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद भी चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है.

यह भी पढ़ें.कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू !

खाचरियावास ने कहा कि ये खुलकर सामने आ गया कि केंद्र की बीजेपी सरकार के डर की वजह से कर्नाटक में लादुराम पितलिया के प्रतिष्ठानों पर ताले लटके हुए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पितलिया को डरा-धमका कर नाम वापस लेने के लिए कहा गया. वहीं पितलिया की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखकर इसके बारे में अवगत करवाया गया लेकिन चुनाव आयोग पता नहीं कहां पर है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जिस तरह से बीजेपी गुंडागर्दी कर रही है और केंद्र सरकार अपनी पॉवर का दुरुपयोग कर रही है. इससे स्पष्ट हो गया कि बीजेपी उपचुनाव हार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details