जयपुर. राजस्थान के उपचुनाव की रस्साकशी में सहाड़ा विधानसभा हॉट सीट बनती जा रही है. जहां बीजेपी से बागी होकर पर्चा भरने वाले लादूलाल पितलिया का नामांकन नाट्य घटनाक्रम की तरह वापस होना कांग्रेस की भी मुश्किलें खड़ी करता नजर आ रहा है. ऐसे में राज्य सरकार के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ चुनाव आयोग पर भी सवाल खड़े किए हैं.
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रेसवार्ता में बताया कि सहाड़ा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लादूलाल पितलिया को धमकी देकर और जोर जबरदस्ती करके नामांकन वापस करवाया गया है. वहीं नाम वापसी के बाद उनके बेटे का बयान कर्नाटक में उनके बिजेनस सेंटर आज तक नहीं खुलने दिए गए है. उसके बाद फिर खुद लादूलाल पितलिया का कहना कि उन्होंने खुद के परिवार की सुरक्षा के लिए नाम वापस लिया. इन सब के ऑडियो और वीडियो वायरल होने के बाद भी चुनाव आयोग कार्रवाई नहीं कर रहा है.