राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जाखम बांध से प्रतापगढ़ के 524 गांवों को मिलेगा पीने का पानी, 1062 करोड़ की परियोजना मंजूर - जल जीवन मिशन

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 1062 करोड़ 77 लाख रुपए की पेयजल परियोजना को मंजूरी दी (Drinking water project for Pratapgarh approved) है. इस योजना के तहत जाखम बांध से प्रतापगढ़ के 524 गांवों को जल कनेक्‍शन मिलेगा. 2053 की अनुमानित आबादी के अनुसार तैयार इस योजना से हर व्‍यक्ति को रोजाना 55 लीटर पेयजल मिलेगा.

Pratapgarh villages to get water from Jakham Dam, project of Rs 1062 crore approved
जाखम बांध से प्रतापगढ़ के 524 गांवों को मिलेगा पीने का पानी, 1062 करोड़ की परियोजना मंजूर

By

Published : Sep 30, 2022, 8:41 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 9:37 PM IST

जयपुर. जाखम बांध से प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़, अरनोद एवं पीपलखूंट क्षेत्र के 524 गांवों को हर घर जल उपलब्ध कराने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने 1062 करोड़ 77 लाख रुपए की वृहद परियोजना को मंजूरी दी है. यह योजना 2053 की अनुमानित आबादी के अनुसार तैयार की गई है. अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में इसकी स्वीकृति दी गई.

इस पेयजल योजना में जाखम बांध से प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति के 136, धमोत्तर के 106, अरनोद के 83, दलोट के 103 एवं सुहागपुरा पंचायत समिति के 96 गांवों एवं ढाणियों की पेयजल समस्या का समाधान होगा. यह परियोजना वर्ष 2053 की अनुमानित 6 लाख 17 हजार की आबादी के देखते हुए बनाई गई है. इस परियोजना से हर व्यक्ति को 55 लीटर पानी प्रतिदिन मिलेगा. इस परियोजना से जल जीवन मिशन के तहत 82 हजार 525 हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे.

पढ़ें:3106 करोड़ रुपए की धौलपुर-भरतपुर चंबल पेयजल परियोजना मंजूर, 37 लाख की आबादी को होगा फायदा

यहां के गांवों को मिलेगा माही बांध का पानी:बांसवाड़ा जिले की कुशलगढ़ एवं सज्जनगढ़ पंचायत समिति के 399 गांवों को माही बांध से शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 211 करोड़ 60 लाख रुपए की पेयजल परियोजना को भी प्रशासनिक एवं वित्तीय मंजूरी दी (Mahi dam drinking water project for Banswara) गई. इसमें वर्ष 2051 तक की अनुमानित 9 लाख 64 हजार से अधिक की आबादी को पेयजल सुविधा मिलेगी. इस परियोजना में 81 हजार से अधिक हर घर जल कनेक्शन दिए जाएंगे. इस परियोजना के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से 920 एमसीएफटी जल आरक्षित किया गया है.

Last Updated : Sep 30, 2022, 9:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details