राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ...डोटासरा ने दिलाई सदस्यता

प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने शुक्रवार को भाजपा से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया. सभापति के साथ ही दो पार्षद भी कांग्रेस में शामिल हो गए.

प्रतापगढ़ सभापति, रामकन्या गुर्जर, भाजपा,  कांग्रेस,  गोविंद डोटासरा,  प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा , जयपुर समाचार, Pratapgarh Chairman, Ramkanya Gurjar, BJP, Congress, Govind Dotasra, Pratapgarh MLA Ramlal Meena, Jaipur News
राम कन्या गुर्जर ने भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

By

Published : Sep 10, 2021, 8:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2021, 9:36 PM IST

जयपुर.प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. प्रतापगढ़ सभापति राम कन्या गुर्जर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सामने पार्षद पूजा गुर्जर और पूर्व पार्षद प्रहलाद गुर्जर के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा के साथ जयपुर आकर तीनों नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाने के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राजस्थान सरकार के बेहतरीन कामों से प्रभावित होकर प्रतापगढ़ सभापति ने अपने दो सहयोगियों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है. डोटासरा ने कहा की प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने ढाई साल में जो ऐतिहासिक काम करवाए हैं. उसी का नतीजा है कि भाजपा की सभापति कांग्रेस में शामिल हुई है.

पढ़ें: कांग्रेस के इतिहास को घर-घर तक पहुंचाने की तैयारी, डोटासरा ने बीजेपी और RSS को ठगोरा कहा

डोटासरा ने प्रतापगढ़ सभापति को भरोसा दिलाया की उनके क्षेत्र में विकास से जुड़े काम और भी बेहतरीन तरीके से होंगे. डोटासरा ने उम्मीद जताई कि अब विधायक और सभापति के एक ही पार्टी में आने और साथ मिलकर काम करने से प्रतापगढ़ की जनता के लिए विकास के कार्य बेहतर होंगे.

राम कन्या गुर्जर ने भाजपा को छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

धारियावाद उपचुनावों में कांग्रेस को मिलेगी मानसिक बढ़त

राजस्थान में 2 विधानसभा सीटों धारियावाद और वल्लभनगर में विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव होना है. हालांकि अभी उप चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन धारियाबाद विधानसभा सीट क्योंकि प्रतापगढ़ जिले में ही आती है, ऐसे में प्रतापगढ़ सभापति का भारतीय जनता पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होना कांग्रेस के लिए धारियावाद उपचुनाव में मानसिक बढ़त साबित हो सकता है.

Last Updated : Sep 10, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details