राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका प्रकरण : BJP बच्चियों पर राजनीति करना बंद करे, दोषियों को पाताल से भी तलाश कर फांसी पर लटकाएंगे : खाचरियावास

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने अलवर विमंदित नाबालिग के मामले में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर तल्ख शब्दों में पलटवार (Khachariyawas targets BJP for Alwar minor girl case) किया है. मंत्री ने कहा कि बीजेपी बच्चियों के नाम पर राजनीति करना बंद करे. हमारी सरकार दोषियों को पाताल से भी तलाश कर फांसी पर लटकाएगी.

Pratap Singh Khachariyawas
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास

By

Published : Jan 17, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 4:17 PM IST

जयपुर.अलवर में विमंदित नाबालिग बालिका के मामले को लेकर बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी के इस विरोध-प्रदर्शन पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी बच्चियों के नाम पर राजनीति करना बंद करे. हमारी सरकार दोषियों को पाताल से भी तलाश कर फांसी पर लटकाएगी.

खाचरियावास ने कहा कि अलवर में विमंदित बच्ची के प्रकरण को लेकर बीजेपी की ओर से विरोध-प्रदर्शन (Khachariyawas on BJP protest for Alwar minor girl) किया जा रहा है. किस बात का विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की थी. हमने कहा ठीक है, जांच सीबीआई से करवाते हैं. जब गहलोत सरकार सीबीआई जांच को तैयार हो गई फिर भी आप राजनीतिक रोटियां सेक रहे हो. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी उपचुनाव हार गई, नगर निगम और पंचायत चुनाव में जनता ने नकार दिया. फिर भी बीजेपी को शर्म नहीं आती. भारतीय जनता पार्टी के साथ दिक्कत यह है कि वह अपराधबोध से ग्रसित है, जिससे चुनाव हार रही है.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास

पढ़ें:Alwar Case: पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, 17 और 18 जनवरी को सभी मंडलों में करेगी विरोध प्रदर्शन

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी ने कहा सीबीआई से जांच कराओ, हम ने सीबीआई को जांच को सौंप दी, लेकिन फिर भी प्रदर्शन कर रही है. बीजेपी बिना मुद्दे के विरोध-प्रदर्शन कर रही है, केंद्र सरकार ने जिस तरीके से जनता के साथ धोखा किया उसके बाद पूरे तरीके से बीजेपी के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. महंगाई का मुद्दा हो या किसानों का मामला हो, सब मामलों में सरकार नाकाम रही है.

पढ़ें:Alwar Mentally retarded girl case: मीडिया के सामने आई पीड़िता की बहन, कहा- पुलिस बार-बार बदल रही है बयान... हमें न्याय चाहिए

बीजेपी वालों को समझना चाहिए कि जब मेडिकल की रिपोर्ट में साफ आ चुका है कि दुष्कर्म नहीं हुआ है, फिर आप परिवार वालों को इस तरह से दुष्कर्म की बात करके उनको परेशान कर रहे हैं. हां यह सही है कि पीड़िता के साथ घटना हुई है, उसके साथ जो अपराध हुआ है. उसकी जांच चल रही है. रिपोर्ट आने दीजिए, उसमें सारी बातें सामने आ जाएंगी. जांच होने का इंतजार करना चाहिए. इस तरह कोई एक्सीडेंट हुआ है तो उसकी सच्चाई सामने आएगी.

पढ़ें:Alwar Mentally Handicapped Girl Case: मंत्री टीकाराम जूली पीड़िता के घर पहुंचे, परिजनों को दिया न्याय दिलाने का आश्वासन

खाचरियावास ने कहा कि कोई भी अपराधी चाहे पाताल में छुप जाए, हम उसको ढूंढ के मारेंगे, अपराधी को छोड़ेंगे नहीं, उसको फांसी के फंदे पर चढ़ाएंगे. हम किसी को छोड़ेंगे वाले नहीं, अपराधी जो भी हो बच नहीं सकता. बीजेपी नाटक बाजी बंद करे. बीजेपी ने जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा का मुद्दा उठाया तो जनता उनके साथ में जुटी नहीं, आज उनके पास में जनता का समर्थन नहीं है.

Last Updated : Jan 17, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details