जयपुर.महाराणा प्रताप की तस्वीर नीचे रखने के मामले में राजस्थान की सियासत गर्माती नजर आ रही है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के लोग महाराणा प्रताप और भगवान राम के नाम पर जनता से वोट मांगते हैं, लेकिन उदयपुर में पिछले दिनों हुए कार्यक्रम में जिस प्रकार देश के सपूत महापुरुष महाराणा प्रताप की प्रतिमा युक्त प्रतीक चिन्ह अपने पांव के आगे नीचे की तरफ रख दिए, वो माफ करने वाला कृत्य नहीं है.
खाचरियावास ने कहा कि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद सीपी जोशी सहित भाजपा के कई नेता मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उस कृति के लिए अब तक सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी. केवल सोशल मीडिया पर भाजपा की ओर से सफाई दे दी गई. जबकि इन नेताओं को व्यक्तिगत रूप से और सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए, क्योंकि देश इनके कृत्य को कभी माफ नहीं करने वाला.