जयपुर.वसुंधरा राजे का देव दर्शन यात्रा इन दिनों सियासी सुर्खियों में है. वसुंधरा राजे ने हाल ही में अपने इस कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था कि उनका शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि भक्ति का प्रदर्शन है. वहीं, राजे के इस बयान पर कांग्रेस नेता और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि भक्ति प्रदर्शन की बात भाजपा नेताओं के मुंह से ठीक नहीं लगती, जब केंद्र के कृषि कानून के कारण किसान मौत के मुंह में जा रहे हों. विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रताप सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय कृषि कानून के कारण न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर के किसान परेशान हैं. लेकिन सरकार का उस ओर ध्यान नहीं है.