जयपुर. राजस्थान में सियासी घमासान के बीच विधायकों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो वायरल होने के बाद बयानबाजी तीखी हो गई है. वहीं इस मामले की CBI जांच के लिए राजस्थान सरकार की मंजूरी के फैसले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि CBI अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. इसलिए यह फैसला लिया गया.
प्रताप सिंह खाचरियावास का बयान राज्य सरकार ने सोमवार को CBI जांच को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया. इस आदेश के तहत सीबीआई जांच एजेंसी को अब पहले राज्य सरकार की अनुमति लेनी होगी. इस मामले में परिवहन मंत्री ने कहा कि CBI अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. आनंदपाल एनकाउंटर में भी जो लोग आंदोलन कर रहे थे, CBI ने उन्हीं को आरोपी बना दिया.
ऐसे में अब आम लोगों में सीबीआई का भरोसा कम हुआ है. जैसे ही ऑडियो बाहर आए हैं, उसके बाद केंद्रीय एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी के ऑडियो बनाने के काम नहीं करती है. बस हम इतना कह रहे हैं कि जो भी ऑडियो सामने आए हैं, वह ओरिजिनल हैं. अगर भाजपा इस पर सवाल खड़े कर रही है तो ऑडियो सैंपल दे सारी बातें सामने आ जाएगी.
यह भी पढ़ें.हाईकोर्ट में पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई आज, मुकुल रोहतगी करेंगे पैरवी
वहीं मंगलवार को दोपहर 11 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. संभव है कि उसमें विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की जाए. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में कहा कि जो विधायक बड़ेबंदी में हैं, वह अपने फोन चालू करें. एक ओर जब कांग्रेस पार्टी बोल रही है, कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व बोल रहा है तो दूसरी ओर भाजपा बागी विधायकों के बचाव में बोल रहा है. यह सारा मामला BJP का षड्यंत्र है, जो किसी कीमत पर पूरा नहीं होगा.
बीजेपी पर लगाया तोड़फोड़ का आरोप
विधायक दल की बैठक को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि विधानसभा सत्र होगा, नहीं होगा, क्या कुछ करना है, यह विधायक दल की बैठक में तय हो जाएगा. विधायक दल की बैठक में हमारे पास नंबर पूरा है. बैठक में पूरी रणनीति बना लेंगे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने लगातार तोड़फोड़ का काम किया है. कोरोना में किसी ने काम किया है तो वह राजस्थान सरकार ने काम किया है. जबकि भाजपा ने मध्यप्रदेश और गुजरात में तोड़फोड़ की और अब राजस्थान में इसका प्रयास हो रहा है.
यह भी पढ़ें.राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, फ्लोर टेस्ट की रणनीति पर हो सकती है चर्चा
संबित पात्रा के ट्वीट को लेकर उन्होंने कहा कि वे धोखे, फरेब और झूठ की राजनीति करते हैं. वह झूठ के जनरेटर हैं. पहले लोग संबित पात्रा को लेकर सीरियस होते थे. अब वह छोटी भाषा का उपयोग करते हैं. जिस तरह से वे गांधी से लेकर नेहरू की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनको शोभा नहीं देता है. जिन लोगों ने देश की आजादी की लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई, उनका वह सम्मान नहीं करते हैं. जो गांधी नेहरू का सम्मान नहीं करता है, वो आजादी की लड़ाई का सम्मान नहीं कर सकता.