जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण (constable recruitment exam paper leak case) की जांच एसओजी कर रही है. राजस्थान एसओजी की टीम इस संबंध में झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी जा रही है. इस बीच इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा पेपर लीक प्रकरण को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं इस बीच गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के समय भी होते रहे हैं पेपर आउट. ऐसे में बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है बयान बाजी करने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नकल के विरुद्ध कानून बनाकर सख्त कदम उठाया है. यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सरकार तैयार है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी तो खुद नकल करवाती आई है. उन्होंने कहा कि 'वसुंधराजी' के समय भी पेपर आउट होते रहे हैं.