राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक प्रकरणः मंत्री प्रताप सिंह ने भाजपा पर बोला जुबानी हमला, कहा बीजेपी के समय भी हुए पेपर आउट

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा इस मुद्दे को (constable recruitment exam paper leak case) लेकर लगातार सरकार को घेर रही है. वहीं गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी भाजपा पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के समय में भी पेपर आउट होते रहे हैं.

Constable exam paper leak case in Rajasthan
कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले पर मंत्री खाचरियावास का बयान

By

Published : May 17, 2022, 4:47 PM IST

जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण (constable recruitment exam paper leak case) की जांच एसओजी कर रही है. राजस्थान एसओजी की टीम इस संबंध में झोटवाड़ा के दिवाकर पब्लिक स्कूल में पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. साथ ही कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी जा रही है. इस बीच इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा पेपर लीक प्रकरण को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साध रही है. वहीं इस बीच गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के समय भी होते रहे हैं पेपर आउट. ऐसे में बीजेपी को कोई अधिकार नहीं है बयान बाजी करने की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नकल के विरुद्ध कानून बनाकर सख्त कदम उठाया है. यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए सरकार तैयार है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी तो खुद नकल करवाती आई है. उन्होंने कहा कि 'वसुंधराजी' के समय भी पेपर आउट होते रहे हैं.

कांस्टेबल परीक्षा पेपर लीक मामले पर मंत्री खाचरियावास का बयान

पढे़ं. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: और जूते की छाप ने उगला राज, सेंटर तक ऐसे पहुंची SOG

आपको बता दें 14 मई को दूसरी पारी की परीक्षा का पेपर आउट होने के चलते सरकार ने दूसरी पारी की परीक्षा रद्द कर दी है. सरकार व प्रशासन की तमाम व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाती नकल गैंग के कारनामों के चलते पौने दो लाख बच्चों का भविष्य दांव पर है. रीट भर्ती परीक्षा के बाद प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भी पेपर आउट होने के चलते अब युवा बेरोजगारों में निराशा का माहौल है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नकल कराने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे. साथ ही जिन लोगों का नाम सामने आ रहा है, उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details