राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इस बार 2014 जैसी कोई लहर नहीं, प्रदेश में 17 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस : प्रताप सिंह खाचरियावास - बीजेपी

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों में से 17 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : May 19, 2019, 6:54 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. जिस पर देशभर की निगाहें टिकी है. उसके पहले राजनेताओं ने अपने बयानों से एग्जिट पोल का काम शुरू कर दिया है. राजस्थान में मिशन 25 का लक्ष्य लेकर चल रही कांग्रेस अब मतगणना से पहले 17 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा कर रही है. यह दावा गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का है. पीसीसी में पत्रकारों से रूबरू हुए खाचरियावास ने कहा कि इस बार 2014 जैसी कोई लहर नहीं है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ गुफा में बैठकर जीत की प्रार्थना करने में जुटे हैं. जो इस बात का संकेत है कि भाजपा को हार का डर सता रहा है.

इस बार 2014 जैसी कोई लहर नहीं, प्रदेश में 17 से ज्यादा सीटें जीतेगी कांग्रेस : प्रताप सिंह खाचरियावास

खाचरियावास ने राजस्थान में 17 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा तो कर दिया. लेकिन कौनसी सीटों पर कांग्रेस अपनी स्थिति कमजोर मानती है. इस बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. लेकिन उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, करौली-धौलपुर, जयपुर सहित कुछ सीटों के नाम जरूर गिना दिए. जहां उनकी नजरों में भाजपा हार सकती है. वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी से जब कांग्रेस की स्थिति को लेकर जवाब पूछा गया. तो उन्होंने 25 सीटों पर जीत की बात कही. जोशी ने कहा कि पार्टी के नेताओं ने भरसक प्रयास किया है. लेकिन जनता जनार्दन जो भी जनादेश देगी उसे वह स्वीकार करेंगे.

बहरहाल, प्रदेश कांग्रेस राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर चल रही थी. लेकिन मतगणना से ठीक पहले मंत्री प्रताप सिंह के बयान के बाद यह तो स्पष्ट हो गया है. कि सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने हर सीट पर बारीकी से संभावित हार-जीत को लेकर अपना आकलन कर लिया है. अब देखना लाजमी होगा की पार्टी और पार्टी नेताओं का आकलन 23 मई को आने वाले जनादेश के कितने नजदीक पहुंचता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details