जयपुर. गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतें बढ़ाने (Khachariyawas on Hike in petrol diesel rate) और दी कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files पर प्रताप सिंह खाचरियावास ) फ़िल्म को लेकर भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने सवाल किया क्या 1990 में जब कश्मीरी पंडितों पर जुर्म हुआ था तब उनके समर्थन की सरकार केंद्र में नहीं थी? यदि ऐसा नही है तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंग. विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दाम बढ़ाने के बाद बीजेपी जागी है और आम लोग को कह रही है कि भूख से मरो.
द कश्मीर फाइल्स और कश्मीरी पंडित: 1990 में जब कश्मीरी पंडितों पर जुर्म हुआ और उन्हें पलायन करना पड़ा उस समय केंद्र में भाजपा के समर्थन की सरकार थी और अटल सरकार के मंत्री को कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को पाप लगेगा सुदर्शन चक्र वाला उन्हें कभी माफ नहीं करेगा.
बाहर बोलने वाले नेता सदन में ये बात बोलें कि 1990 में उनके समर्थन की सरकार केंद्र में नहीं थी क्या, यदि ऐसा नही हुआ तो मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा या भाजपा वाले इस्तीफा दे दें. जब कश्मीरी पंडितों पर जुल्म हुआ तब 1990 में केंद्र में इन्हीं की सरकार थी हम तो कश्मीरी पंडितों के लिए जान भी दे देंगे. आतंकवाद को खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है बीजेपी केवल झूठ बोलने का काम कर रही है.