राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत हमारे नेता, उन्होंने माफी मांगी तो यह हम सब विधायकों की भी सोनिया गांधी से सामूहिक माफी : खाचरियावास - Rajasthan Next CM

दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत के आए बयान पर मंत्री प्रताप सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को जयपुर में खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री हमारे नेता हैं. उन्होंने माफी मांग ली है तो यह (Rajasthan Political Crisis) हम सब विधायकों की भी सोनिया गांधी से सामूहिक माफी है.

Pratap Singh Khachariyawas on Rajasthan Politics
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Sep 29, 2022, 4:34 PM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात कर विधायक दल की बैठक से प्रस्ताव पास नहीं करवा पाने के चलते (ashok gehlot feel sorry to sonia gandhi) माफी मांग ली है. वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला उन्होंने सोनिया गांधी पर छोड़ दिया है.

अब मुख्यमंत्री की माफी के बाद राजस्थान के मंत्रियों ने भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांग ली है. गहलोत कैबिनेट में खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि अशोक गहलोत विधायक दल के नेता हैं. जो हमारे नेता ने कहा वही हमने कहा. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के माफी मांगने का मतलब हम सब ने माफी मांग ली. राष्ट्रीय अध्यक्ष से उन्होंने उस दिन की घटना के लिए अपनी बात कहकर ही सब कुछ कह दिया है.

क्या कहा खाचरियावास ने...

उन्होंने यह कहा है कि अब सब कुछ सोनिया गांधी पर डिपेंड करता है. जो विधायक दल के नेता ने यह कह दिया है तो कुछ बचता नहीं है. उस दिन की घटना को लेकर जो मुख्यमंत्री का बयान है, वही हम सब का बयान है. प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री पद के लिए सोनिया गांधी जो फैसला करेंगी (Collective Apology from Sonia Gandhi) हमें मंजूर है. अब उन्होंने सब कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष पर छोड़ दिया है. हमारी नेता सोनिया गांधी हैं. अशोक गहलोत की भी नेता सोनिया गांधी हैं.

पढ़ें :गहलोत ने माफी मांगी...कहा- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, CM का फैसला करेंगी सोनिया गांधी

जब उन्होंने अपने नेता पर सब कुछ छोड़ दिया है, उसके बाद कुछ बाकी नहीं रहता है. लेकिन जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आएंगे और उनसे सभी विधायक मिलेंगे तो सारी स्थिति का पता लगेगा. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी हमारी नेता हैं और जब हमारी नेता मजबूत है तो हम सब मजबूत हैं. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उनसे (Rajasthan Next CM) माफी मांगी है. मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि नए आने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमलोग स्वागत करेंगे. अभी तो सोनिया गांधी हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details