जयपुर. प्रदेश में नेताओं की खींचतान के बीच पोस्टर पॉलिटिक्स (Poster Politics) सामने आ रही है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय पर लगाए गए मुख्य होर्डिंग से पूर्व CM वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) की फोटो गायब हुई. अब झालावाड़ में वसुंधरा राजे और उनके पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) के गुमशुदगी के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए. इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिली है.
पढ़ें-सौम्या गुर्जर का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि पति ने कर ली 20 करोड़ की डील...Video Viral
दरअसल, गुरुवार सुबह झालावाड़ शहर के प्रमुख चौराहों पर सुबह दर्जनों ऐसे पोस्टर चस्पां मिले, जिन पर गुमशुदा की तलाश लिखा हुआ था. इन पोस्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय विधायक वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह के फोटो (Photo of Vasundhara Raje and Dushyant Singh) थे. पोस्टर पर निवेदक के तौर पर झालावाड़ की परेशान जनता का हवाला दिया गया. वहीं, जब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
खाचरियावास ने साधी चुप्पी परिवहन मंत्री ने कहा कि आज हम पेट्रोल और डीजल के बढ़ रहे दामों के विरोध की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी भाजपा (BJP) में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. भाजपा अपने-अपने गुटों में बंटती जा रही है. उत्तर प्रदेश भाजपा (Uttar Pradesh BJP) में भी कुछ सही नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब भाजपा ज्यादा दिन की मेहमान भी नहीं है. आम जनता के सामने भाजपा की असलियत सामने आ रही है.
खाचरियावास ने कहा कि हाल ही में हुए बंगाल के चुनाव (Bengal assembly elections) में भी भाजपा को उनकी हकीकत जनता ने दिखा दी है. आने वाले चुनावों में भाजपा को जनता उनकी हकीकत दिखा देगी.
पढ़ें-Video Viral होने के बाद ACB के रडार पर निलंबित मेयर सौम्या गुर्जर का पति राजाराम गुर्जर
बता दें, गुमशुदगी के पोस्टर लगने की सूचना मिलते ही यह खबर हर जगह फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही बीजेपी के कार्यकर्ता पोस्टर को हटाने भी निकल गए. पोस्टर में वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह को गुमशुदा बताया गया और पता बताने वाले को आकर्षक इनाम देने की भी घोषणा की गई. साथ ही निवेदक के रूप में झालावाड़ की परेशान जनता का भी नाम लिखा गया है.