राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर खाचरियावास ने दी नसीहत- घमंड न करें राम जी के सामने नाक रगड़ें, नहीं तो पार्टी कार्यालय पर भी चल जाएगा बुलडोजर

सूबे के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा को नसीहत (Pratap Singh khachariyawas Comment On BJP Assembly Election Victory) दी है. इसकी वजह उनकी विधानसभा चुनावों में वो जीत है जिस पर मंत्री के अनुसार पार्टी नेता काफी उत्साहित हैं. खाचरियावास ने कहा कि इस जीत पर बीजेपी को घमंड न करते हुए भगवान राम के सामने नाक रगड़नी चाहिए.

Pratap Singh khachariyawas Comment On BJP
BJP घमंड न करें राम जी के सामने नाक रगड़ें

By

Published : Mar 11, 2022, 2:31 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 6:01 PM IST

जयपुर. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा को राम नाम जपने (Pratap Singh khachariyawas Comment On BJP Assembly Election Victory) की सलाह दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पार्टी नेताओं के बयानों को घमंड से भरा करार दिया है. चेतावनी भरे अंदाज में नसीहत दी है कि भाजपा घमंड न करे, नहीं तो उनके पार्टी कार्यालय पर बुलडोजर चल जाएगा. कैबिनेट मंत्री ने एक नए नारे की भी बात कही. उन्होंने कहा- वो (भाजपा) जय श्री राम बोलते हैं और अब हम जय सियाराम बोलेंगे.

राम जी के आगे रगड़े नाक: विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा को जीत का घमंड नहीं होना (khachariyawas Advice To BJP) चाहिए. भाजपा को राम जी के आगे नाक रगड़नी चाहिए. उन्होंने देश के साथ झूठ और फरेब किया है. एक भी वादा पूरा नहीं किया जो उन्होंने चुनाव से पहले किया था. इसके बावजूद भी वे राम की आड़ में चुनाव जीत गए. एक बार फिर उन्होंने हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई को बांट कर यूपी, उत्तराखंड और गोवा की जनता को भ्रमित कर दिया.

BJP घमंड न करें राम जी के सामने नाक रगड़ें

'राजस्थान में राम राज':खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में ऐसा नहीं होगा. राजस्थान में राम राज्य है. जन कल्याण और विकास के आधार पर राम राज्य की सरकार कांग्रेस के राज में चल रही है. जिस तरह से भाजपा जय श्री राम का नारा लगाती है उसी तरह से हम भी जय सिया राम का नारा लगाएंगे. बीजेपी का अंत राजस्थान से शुरू होगा.जय सियाराम और बीजेपी का काम तमाम.

पढ़ें- राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता, रंग-गुलाल उड़ाकर झूमे...पूनिया बोले- ये तो झांकी है 2023 बाकी है...

वो मुद्दा बनाते हैं:खाचरियावास ने कहा कि हम लोग झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति नहीं करते हैं. ये देश राजनीतिक दलों का नहीं है यह देश संविधान का है जहां पर धर्म और जातियों का बंटवारा नहीं होता. भाजपा उसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही थी जो मुद्दे नहीं थे. हिजाब का कोई मुद्दा नहीं था फिर भी उसे मुद्दा बनाया गया.

'हम श्री राम के वशंज':खाचरियावास बोले-राम जी भाजपा की बपौती नहीं है श्री राम सबके हैं. हम श्री राम के वंशज हैं. राम जी किसी को धर्मों में नहीं बांटते हैं बीजेपी तो सीता जी और राम जी को भी बांटना चाहती है. खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी को अपने काम के आधार पर वोट मांगना चाहिए.

घमंड न करे भाजपा:बीजेपी की 4 राज्यों पर जीत ही उसके अंत का कारण बनेगी. जीत के बाद वापस भाजपा घमंड में आ गया है अब फिर बीजेपी वाले काम नहीं करेंगे. जब किसी को ज्यादा दोगे तो वह मनमानी करेगा तानाशाही करेगा बीजेपी को ऐसा लगेगा कि वोट काम के आधार पर नहीं मिलते वोट तो ऐसे ही मिल जाते हैं.

भाजपा को नसीहत:उन्होंने कहा कि हम सभी धर्मों के लोगों को गले लगाते हैं और तिरंगा ही हमारा धर्मं है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि धर्म के आधार पर राजनीति करने से ज्यादा दिन नहीं चलती. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ज्यादा घमंड न करे ज्यादा करोगे. तो बीजेपी कार्यालय पर बुलडोजर चल जाएगा. यूनिवर्सिटी के समय भी मैंने उनके बुलडोजर को उल्टा कर दिया था. सतीश पूनियां ले आए बुलडोजर जनता उनके बुलडोजर को उल्टा कर देगी. खाचरियावास ने कहा कि कल की जीत के बाद जरूर भाजपा की हवा बनी है लेकिन जनता हवा निकालने में भी देरी नहीं करती है.

ये भी पढ़ें- Khachriyawas On Assembly Election Results: बोले- कांग्रेस के लिए नतीजे निराशाजनक, ये देश के लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं

महेन्द्र चौधरी का बयान:उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी शुक्रवार को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा कितने ही रंग गुलाल उड़ा ले लेकिन 2023 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी. विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए महेंद्र चौधरी ने यह बात कही.

चौधरी ने कहा- गहलोत सरकार की योजनाओं का लाभ 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता एकजुट है दूसरी तरफ भाजपा में 8-8 मुख्यमंत्री के दावेदार हैं. ये सभी दावेदार सदन और सदन के बाहर अलग-अलग कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं. सभी मुख्यमंत्री की दौड़ में अपना चेहरा दिखाने की होड़ में लगे हुए हैं.

संयम लोढ़ा बोले- कुर्सी खाली नहीं यहां : दूसरी तरफ निर्दलीय विधायक संयम लोढा ने भाजपा की जीत को लेकर कहा कि हर राज्य की अपनी अपनी परिस्थितियां होती हैं. 2017 में भी योगी मुख्यमंत्री बने थे उसके बाद राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी. राजस्थान में भाजपा की जीत से कोई चिंता की बात नहीं है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यहां ऐतिहासिक काम कर रहे हैं उपचुनाव के परिणाम भी कांग्रेस के पक्ष में रहे हैं और 2023 में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. श्याम लोढ़ा ने कहा कि फिलहाल तो प्रदेश में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं है इसके बावजूद भी भाजपा में आधा दर्जन से ज्यादा लोग दूल्हे बने हुए हैं। और वे अपने अपने तरीके से उम्मीदवार खड़े करने की कोशिश कर रहे हैं.

मंत्री खाचरियावास खो चुके मानसिक संतुलन, हिम्मत है तो भाजपा कार्यालय पर बुलडोजर चलाकर दिखाएं : भाजपा मुख्यालय में बुलडोजर चलने के बयान पर जारी सियासत के बीच अब मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बयान पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विधायक रामलाल शर्मा ने पलटवार किया है. शर्मा ने कहा कि 4 राज्यों में भाजपा की जीत के बाद कांग्रेस के नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. खाचरियावास में हिम्मत है तो भाजपा मुख्यालय में बुलडोजर चला कर दिखाएं.

शर्मा ने शुक्रवार दोपहर एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री का जिस तरीके से बयान आया है वो निंदनीय है. शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में सत्ता के अंदर आप हो, लेकिन इतना घमंड के साथ बोलना कि भाजपा कार्यालय में घुसकर बुलडोजर चला देंगे तो यह प्रताप सिंह खाचरियावास का अहंकार बोल रहा है. आज से पहले आपने कितने बुलडोजर चला दिए ?

शर्मा ने कहा कि मंत्री जी आपसे एक बात और कहना चाहता हूं राजस्थान विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति हमने भी की है, हमारे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी की है, छात्र राजनीति से लेकर प्रदेश की राजनीति में कैसा चरित्र प्रताप सिंह खाचरियावास का रहा है. जनता भी जानती है और युवा भी जानते हैं. शर्मा ने कहा कि इस तरह की धमकी देने की कोई आवश्यकता नहीं है. आपमें हिम्मत है तो करके दिखाओ, इस तरह से कितने बुलडोजर आपने चला दिए ? इस तरीके के गैर जिम्मेदाराना बयान देना किसी मंत्री को शोभा नहीं देता.

गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया में एक सवाल के जवाब में कहा था कि चार प्रदेशों में भाजपा की जीत के बाद सतीश पूनिया अहंकार में आकर 2023 में राजस्थान में बुलडोजर चलाने से जुड़ा बयान दे रहे हैं. कहीं ऐसा ना हो कि भाजपा मुख्यालय में ही बुलडोजर चल जाए.

Last Updated : Mar 11, 2022, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details