जयपुर. कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद मिले डेथ सर्टिफिकेट पर कोरोना से मौत का कारण नहीं लिखे होने के मामले में की गई शिकायतों पर प्रदेश सरकार ने भी संज्ञान ले लिया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि काफी सारी शिकायतें संज्ञान में है और पूरे मामले की जांच (Investigation) के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस मामले में केंद्रीय गाइडलाइन बनाई जाए.
पढ़ें:Special : 2020 की तुलना में 2021 में डेथ सर्टिफिकेट रजिस्ट्रेशन के आंकड़े डराने वाले
इन दिनों प्रदेश (Corona In Rajasthan) में कोरोना के मरीज तो कम हो गए हैं, लेकिन अब ऐसी शिकायतें खासा चर्चा में हैं जिनमे कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद मौत के कारणों में कोविड-19 ( covid 19 ) का उल्लेख नहीं होता. ये किसी एक अस्पताल का मामला नहीं है, बल्कि सैकड़ों लोगों ने शिकायतें की हैं. इस मामले पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि जिनकी मौत कोरोना से हुई है उनके परिजनों को जो डेथ सर्टिफिकेट (death certificate) जारी किया जा रहा है उसमें कई जगह मौत का कारण कोरोना नहीं बताकर अन्य बता दिए जाते हैं. ऐसा प्राइवेट और सरकारी दोनो ही तरह के हॉस्पिटल कर रहे हैं. इस मामले में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी अस्पतालों को विभाग की ओर से निर्देश जारी किए जाएं कि जिनकी मौत कोरोना से हुई है उनके डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण भी कोरोना ही बताया जाए.
पढ़ें:आसाराम का अच्छे से अच्छा इलाज करवाया जाएगा : स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा