जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की दरों को लेकर सियासी उबाल जारी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता इन बढ़ी दरों के लिए एक-दूसरे को दोषी मान रहे हैं. वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में बड़ा बयान दिया है. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार रिलायंस और एस्सार के पेट्रोल पंपों को चलाने और बढ़ावा देने के लिए ही पेट्रोल और डीजल की दरें में लगातार बढ़ोतरी कर रही है.
विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान खाचरियावास ने इसके पीछे बड़ा तर्क भी दिया और कहा कि मनमोहन सरकार के कार्यकाल में जब क्रूड ऑयल की कीमत अधिक थी, तब भी पेट्रोल और डीजल की कीमत देश में इतनी नहीं थी जितनी आज है. आज तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें भी कम हैं खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार देश में पेट्रोल-डीजल की दरें इसलिए कम नहीं कर रही क्योंकि यदि ऐसा कर दिया तो रिलायंस और एसआरके पेट्रोल पंप बंद हो जाएंगे या चल ही नहीं पाएंगे. खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के कर्जे तो माफ नहीं किए लेकिन बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लाखों करोड़ों रुपए के कर्जे माफ कर दिए हैं.