राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहाड़ा उपचुनाव में पितलिया ने नाक कटवा दी बीजेपी नेताओं की- खाचरियावास - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में हो रहे उपचुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी शुरू हो चुकी है. जहां परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सहाड़ा उपचुनाव में लादूराम पितलिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी नेताओं की नाक कटवा दी.

Preparations for by-election in Rajasthan, राजस्थान उपचुनाव में सियासी बयानबाजी शुरू
राजस्थान उपचुनाव में सियासी बयानबाजी शुरू

By

Published : Apr 7, 2021, 7:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी बयानबाजी भी जोरों पर है. जहां एक बार फिर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सहाड़ा उपचुनाव की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि सहाड़ा उपचुनाव में लादूराम पितलिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी नेताओं की नाक कटवा दी.

राजस्थान उपचुनाव में सियासी बयानबाजी शुरू

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र सरकार के दम पर प्रदेश बीजेपी के नेताओं में घमंड भरा है, वह अब इन चुनावों में टूटने वाला है, सहाड़ा उपचुनाव में लादूराम पितलिया ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उनके नेताओं की नाक कटवा दी है. यह पिपलिया का दर्द है, जो हर बार ऑडियो के जरिए सबके सामने आ रहा है.

खाचरियावास ने कहा कि जनता को भी चाहिए कि वह बीजेपी के इस घमंड को तोड़े क्योंकि जिस तरह के अहंकार की भाषा में बीजेपी बात कर रही है, अगर कोई उनके खिलाफ खड़ा होता है तो उसको हर तरीके से नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है. केंद्र में बैठी गृहमंत्री अमित शाह के नाम से धमकाया जा रहा है. बेंगलुरु से लेकर राजस्थान तक बिजनेस को चौपट करने की बात की जा रही है. इस तरह के अहंकार में बीजेपी डूबी हुई है कि वह लोकतंत्र को भी मानने को तैयार नहीं है.

लादूराम पिपलिया को इस तरीके से दबाव में लिए हुए हैं और उनसे बयान दिलाई जा रहे हैं, लेकिन अगर लादूराम पिपलिया के बयानों को देखें उनके बयानों में उनका दर्द साफ झलकता है. सहाड़ा की जनता भी उनके दर्द को समझ रही है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ना केवल सहाड़ा बल्कि राजसमंद और सुजानगढ़ में कांग्रेस जीत दर्ज करेगी, जिस तरीके से प्रदेश की गहलोत सरकार ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में जनता के हितों में निर्णय लिया है, आम जनता के लिए जो काम किए हैं, उसके आधार पर जनता अपना मतदान करेंगी.

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे गए पत्र को लेकर भी कहा कि प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सिंग फ्री करने और टीकाकरण अभियान चलाने की जो बात कही है. उसको केंद्र सरकार को मानना चाहिए.

पढ़ें-पांच राज्यों के चुनाव में देखने को मिली राजस्थान के नेताओं की धमक, इन दिग्गजों ने निभाई अहम जिम्मेदारी

राजस्थान में गहलोत सरकार के शासन में प्रदेश में कोरोना के वक्त मॉडल के रूप में काम किया है और वैक्सीनेशन में भी राजस्थान अन्य राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर तरीके से काम कर रहा है, अगर केंद्र सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात को मानती है तो निश्चित ही देश की लाखों करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details