राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दाढ़ी बढ़ाने से कोई रविंद्र नाथ टैगोर नहीं बन जाता...खाचरियावास ने PM मोदी पर कसा तंज - खाचरियावास ने PM मोदी पर कसा तंज

कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के काम का हिसाब किताब करने की बात कही. मौका था सुभाष नगर में नई डामरीकरण सड़क काम की शुरुआत का. इस दौरान उन्होंने घरेलू गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. वहीं, मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा और कहा कि झूठ बोलने पर यदि किसी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले.

jaipur Pratap Singh hachariwas, Road asphalt in jaipur, jaipur news
खाचरियावास...

By

Published : Mar 2, 2021, 6:22 PM IST

जयपुर.कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के काम का हिसाब किताब करने की बात कही. मौका था सुभाष नगर में नई डामरीकरण सड़क काम की शुरुआत का. इस दौरान उन्होंने घरेलू गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया. वहीं, मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर कोसा और कहा कि झूठ बोलने पर यदि किसी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले.

जयपुर में खाचरियावास ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला...

जयपुर के सुभाष नगर, दूध मंडी, लाल बत्ती चौराहे से साइंस पार्क तक 65 लाख रूपए की लागत से नई डामरीकरण सड़क बनाने के कार्य की मंगलवार को शुरुआत हुई. जेडीए की ओर से बनाई जा रही इस रोड का काम मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने शुरू कराया. इस दौरान मंच से खाचरियावास ने जमकर केंद्र सरकार को कोसा. उन्होंने कहा कि असली बीजेपी पर नकली बीजेपी ने कब्जा कर लिया है, जिन्होंने बीजेपी की शुरुआत की वो कोने में बैठे हैं. बीजेपी देश में हिंदू मुस्लिम के नाम पर दंगे कराकर राज करना चाहती हैं. देश को असली खतरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हैं.

65 लाख की लागत से नई डामरीकरण सड़क का होगा निर्माण...

पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर वसुंधरा समर्थक सिंघवी का यह होर्डिंग रहा चर्चा का विषय...

खाचरियावास ने कहा कि जयपुर और पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार डेवलपमेंट और गुड गवर्नेंस चाहती है. इसी कड़ी में एक अच्छा बजट सरकार ने दिया. सरकार चाहे कांग्रेस की हो या बीजेपी की वोटर्स को उनके कामों को तोल कर देखना चाहिए. एक तरफ केंद्र में मोदी सरकार, दूसरी तरफ प्रदेश में गहलोत सरकार प्रदेश सरकार है. अब वक्त आ गया है, किसने कितने वादे पूरे किए हैं, ये हिसाब-किताब होना चाहिए. अब हिंदू-मुसलमान के नाम पर, झूठा पाकिस्तान का डर दिखाकर वोट नहीं मिलेंगे. 3 दिन में गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए गए, सब्सिडी खत्म कर दी. पेट्रोल-डीजल में आग लगा दी. पूंजीपतियों के कर्ज माफ कर दिए, किसान रो रहा है. नौजवान बेरोजगारी से आत्महत्या कर रहा है. केंद्र की सरकार को जवाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर जो एक्साइज ड्यूटी चल रही हैं, उसमें राज्य का हिस्सा कम कर दिया और खुद पैसा लेकर जा रहे हैं. जब क्रूड ऑयल सस्ता हो गया तो एक्साइज ड्यूटी कम कर देनी चाहिए और चाहते हैं कि राजस्थान वैट कम कर दें. राजस्थान में जो बजट में दिया गया, क्या केंद्र दे सकता है.

बीजेपी के नेता कांटेदार बाड़ लगाते हैं, कीले लगाते हैं, बाद में उनको हटाते हैं. केंद्र सरकार अपराध बोध से ग्रस्त है, उनकी नीति और नीयत ठीक नहीं है. अब पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों को लेकर आंदोलन होगा और सरकार को झुकाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ी हुई दाढ़ी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जैसे मैं धोती पहनने से भैरों सिंह शेखावत नहीं हो सकता, वैसे दाढ़ी बढ़ाने से वो रविंद्र नाथ टैगोर नहीं हो सकते. प्रधानमंत्री को नाटकबाजी शोभा नहीं देती. झूठ बोलने पर यदि किसी को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए, तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details