जयपुर.राजस्थान में 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और देश में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. राजस्थान में जहां सत्ताधारी दल कांग्रेस जीत के लिए पूरा जोर लगा रहा है तो वही भाजपा भी यह प्रयास कर रही है कि वह इन उपचुनाव में जीत दर्ज करें. देश के पांच राज्यों के चुनाव और राजस्थान के 3 विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जिताने के लिए राजस्थान के परिवहन मंत्री ने जनता से यह कहकर समर्थन मांगा है कि अगर वह गैस डीजल पेट्रोल के साथ ही महंगाई से राहत पाना चाहती है और अगर जनता चाहती है कि जो वादे मोदी सरकार ने उन्हें चुनाव जीतने के लिए किए थे, वह पूरे हों तो राजस्थान की 3 विधानसभा सीटों और पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में वह भाजपा को हराए. तभी जनता को मोदी सरकार राहत देगी.
पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, जाट विधायकों को तरजीह
वही राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया के मुख्यमंत्री को चैलेंज करने पर उन्होंने कहा कि वह अक्सर मंच से बहस करने की बात करते हैं. मुख्यमंत्री उन्हें कई बार विधानसभा में निरुत्तर कर चुके हैं. उसके बाद भी वह इस तरीके की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा फ्रस्ट्रेशन में है. किसान आंदोलन हो गैस डीजल पेट्रोल के भाव हो उन पर वह किसी तरीके की बात नहीं करते हैं. यही कारण है कि भाजपा में जनता के बीच जाने की हिम्मत नहीं है और वह फ्रस्ट्रेशन में है.
प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता डायलॉगबाजी बंद करें और मैं मंत्री के तौर पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को चुनौती देता हूं कि वह गहलोत सरकार के बजट और मोदी सरकार के बजट पर जिस मंच पर चाहे उनसे बहस कर ले. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार की गुड गवर्नेंस कोरोना मैनेजमेंट और राजस्थान की जनता का कांग्रेस पर भरोसे के दम पर उपचुनाव जीतेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में बैठकर षड्यंत्र कर रही है. वह मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है. फालतू मुद्दे लाकर लोगों को भ्रमित करना चाहती हैं. अभी वह कांग्रेस पार्टी से नहीं लड़ रही है. बल्कि जनता से लड़ रही है. भाजपा में आंतरिक लड़ाई चल रही है. चाहे वसुंधरा राजे से मुकाबला हो चाहे वह आपस में भाजपा के नेताओं में मुकाबला हो अभी तो भाजपा यही तय नहीं कर पाई है कि अशोक गहलोत से मुकाबला करने के लिए भाजपा का कैप्टन कौन होगा तो फिर चुनाव में भाजपा के जीतने का सवाल ही नहीं उठता.