जयपुर.5 अगस्त यानी बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. जिसके बाद भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में मंदिर बनने को खुशी में देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावस के घर पर भी रामायण का पाठ रखा गया. इस दौरान परिवहन मंत्री के साथ उनकी पत्नी और परिवार के लोग भी पूजा में शामिल रहे.
परिवहन मंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान राम के मंदिर का शुभारंभ आज हुआ है, जो पूरे देश के लिए खुशी की बात है. मंदिर को लेकर कई तरह के विवाद हुए. बयानों की बयार लगी, लेकिन आखिरकार फैसले के बाद भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है.
परिवहन मंत्री ने कहा कि भगवान राम के मंदिर के सबसे पहले ताले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के समय में खुले थे और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसका शुभारंभ कर रहे हैं. भगवान राम के मंदिर का शुभारंभ तब हुआ, जब सब पक्षों ने यह कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के न्याय पर भरोसा करेंगे, जो भी फैसला आएगा वह मान्य होगा.