राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को नहीं समझी थी बीजेपी, लोगों को लगा दिए ऊंट के इंजेक्शन : खाचरियावास - मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना

मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हमारी सरकार ने निशुल्क दवा योजना का तोहफा प्रदेश की जनता को दिया था, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार को इस योजना की समझ नहीं पाई थी. ऐसे में उन्होंने ऊंट के इंजेक्शन लोगों को लगा दिए.

Chief Minister free medicine scheme, जयपुर न्यूज, jaipur news, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना
भाजपा को नहीं समझ आया था मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना

By

Published : Dec 31, 2019, 12:27 PM IST

जयपुर.परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उस समय भाजपा के चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ थे. भाजपा सरकार को यह पता नहीं था कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना किस तरह काम करती है. ऐसे में उन्होंने जानवरों के इंजेक्शन भी लोगों को लगाने शुरू कर दिए.

भाजपा को नहीं समझ आया था मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बताया कि ऊंट के इंजेक्शन लोगों को लगाने का मामला उस समय सामने आया था. जब उन्होंने मंत्री राजेंद्र राठौड़ से बात की तो उन्होंने कहा कि गलती से यह इंजेक्शन लोगों को लग गए.

ये पढ़ेंः बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल...सोनिया, राहुल और गहलोत को पाकिस्तान भेजने की कही बात

ऐसे में प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंच से कहा कि गहलोत सरकार ने लोगों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का तोहफा दिया, लेकिन इस योजना को आगे किस तरह बनाया जाए इसकी समझ भाजपा को नहीं थी. इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में इस योजना को बढ़ाने के बजाय दवाओं की संख्या में कटौती भी कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details