जयपुर.राजस्थान में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का एक दिवसीय दौरा रहा. इस दौरे पर उन्होंने संगठन को मजबूत बताने के साथ ही विपक्षी दल कांग्रेस को भी फ्रस्ट्रेट और किसानों को बरगलाने वाला बताया. जेपी नड्डा के इस बयान के जवाब में राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जेपी नड्डा तो खुद फ्रस्ट्रेटेड हैं और राजस्थान में वह भाजपा के अंदरूनी झगड़ों को निपटाने आए थे.
जेपी नड्डा के बयान पर खाचरियावास का पलटवार पढ़ेंःजेपी नड्डा बीजेपी के अंतर कलह सुलझाने तो पहुंचे, किसानों से मिलने नहीं: खाचरियावास
प्रताप सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने घर से 10-15 किलोमीटर दूर किसान के पास नहीं जा सके जहां 200 से ज्यादा किसानों की मौत हो चुकी है और कई किसानों ने सुसाइड कर लिया है. नड्डा में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह किसानों से मिलकर उनकी समस्या का समाधान कर सके वह खुद फ्रस्ट्रेटेड हैं, इसीलिए किसानों से बात नहीं कर रहे.
उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा है जो यह कह रही थी की कांग्रेस मुक्त भारत हो गया है और आज यह कहने लगी है कि कांग्रेस के कहने पर किसान आंदोलन हो रहा है. जबकि हकीकत यह है कि यह आंदोलन किसी के कहने पर नहीं हो रहा, लेकिन भाजपा अब यह मानने लगी है कि पूरे देश में कांग्रेस भाजपा से कहीं आगे हैं. जेपी नड्डा के पास राजस्थान के अंदरूनी झगड़े निपटाने का समय है, लेकिन किसानों से बात करने के लिए गैस, डीजल, पेट्रोल और बेरोजगारों की बात करने के लिए समय नहीं है.
पढ़ेंःराजस्थान भाजपा में नहीं है किसी तरह की नाराजगी : अरुण सिंह
प्रताप सिंह ने कहा की पांच राज्यों के चुनाव और उपचुनाव में गैस, डीजल, पेट्रोल की कीमतें भाजपा का सफाया कर देगी क्योंकि जनता जब वोट करती है तो उसकी लाठी में आवाज नहीं होती. पेट्रोल, डीजल और सिलेंडर की कीमत का जवाब अब जनता ही भाजपा को पांच राज्यों के चुनाव ओर प्रदेश के उपचुनाव में देगी.
तो वहीं, सचिन पायलट के उपचुनाव में प्रचार करने के सवाल पर प्रताप सिंह ने कहा कि जब अजय माकन के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा और सचिन पायलट चले गए उसके बाद में अब इन बातों के लिए कोई जगह नहीं है और कांग्रेस के सब नेता पार्टी लाइन में अशोक गहलोत के साथ हैं.