जयपुर. नगर निगम हेरिटेज में चल रहे मतदान में बड़े नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी अपने परिवार समेत वोट डालने पहुंचे. मतदान केंद्र में अंदर जाने से पहले खाचरियावास ने हाथों को सैनिटाइज किया. उसके बाद ही मतदान केंद्र में प्रवेश किया.
खाचरियावास ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरीके से पढ़ें-लिखे, समझदार और जनता के लिए काम करने वालों को टिकट दिया है तो, ऐसे में जनता कांग्रेस के प्रत्याशियों को जीत होगी. इसके साथ ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने घोषणा की कि अगर कांग्रेस पार्टी का बोर्ड बनता है तो कांग्रेस के पार्षदों के साथ वह खुद एक जनसेवक के तौर पर बैठकर जनता दरबार लगाएंगे और गली मोहल्लों में काम में क्या कमी है उसे खुद पार्षद के साथ बैठ कर देखेंगे.