जयपुर.नगर निगम चुनाव का परिणाम किसके पक्ष में आएंगे इसका निर्णय 3 नवंबर को मतगणना के दौरान ही होगा, लेकिन उससे पहले राजनेताओं की तरफ से जीत के दावे किए जा रहे हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी जयपुर, जोधपुर, कोटा नगर निगम में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलने का दावा किया है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस को बाड़ेबंदी करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमें अपने पार्षदों पर पूरा विश्वास है और इन चुनावों में कांग्रेस अपना बोर्ड भी बनाएगी और महापौर भी.
पढे़ं:गुर्जर आरक्षण आंदोलन: गुर्जरों ने बजाया विरोध का बिगुल, गुर्जरों ने पटरियों की निकाली चाबी
खाचरियावास ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि इन चुनावों में भाजपा के झूठ और धोखे की भी पोल खुलेगी, क्योंकि कांग्रेस को जनता का समर्थन मिल रहा है. प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बयान जारी कर कहा कि जयपुर, जोधपुर, कोटा की जनता ने भाजपा के झूठ फरेब और घमंड के विरोध में कांग्रेस के विकास के नारे का साथ दिया है.
प्रताप सिंह खाचरियावास का नगर निगम चुनावों पर बयान खाचरियावास ने बताया कि कोरोना संक्रमण के समय कांग्रेस की गहलोत सरकार द्वारा जनहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर जनता अपनी मुहर लगाएगी. साथ ही भाजपा इस पूरे चुनाव में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश करती रही और झूठे वादों के जरिए जनता को भ्रमित करने की कोशिश में जुटी रही लेकिन जनता उस बहकावे में नहीं आएगी.