जयपुर.राजस्थान में सियासी महासंग्राम के समय कांग्रेस पार्टी लगातार यह आरोप लगाती रही कि भाजपा खरीद-फरोख्त की राजनीति कर राजस्थान में सरकार गिराने का षड्यंत्र कर रही है. यह मुद्दा एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. गुलाबचंद कटारिया ने हाल ही में राजस्थान सरकार के 6 महीने में गिरने का बयान दिया है. जिसके बाद से भाजपा और कांग्रेस में बयानबाजी फिर से शुरू हो गई है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कटारिया का बयान यह बताता है कि भाजपा सरकार गिराने के षड्यंत्र का काम करती है. पहले भी राजस्थान की सरकार को गिराने का षड्यंत्र कर चुकी है और अब एक बार फिर वह इस षड्यंत्र में जुट गई है. कटारिया को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. जिस तरीके से राजस्थान में जनता भाजपा को हरा रही है, उससे भाजपा यह समझ गई है कि जनता के समर्थन से तो वह चुनाव नहीं जीत सकते. ऐसे में पैसे के दम पर वह सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें:कटारिया के बयान पर बोले केंद्रीय मंत्री मेघवाल, 'गहलोत सरकार हिलती नजर आ रही है'