जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी आमेर के कूकस स्थित एक रिसोर्ट में की गई है. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी निर्दलीय पार्षद पार्टी की विचारधारा के साथ आए हैं. कांग्रेस 7 निर्दलीयों के साथ 55 पार्षदों का दावा कर रही है, सभी 55 पार्षदों को रिसोर्ट में रखा गया है.
परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. सभी पार्षदों ने एकमत होकर मेयर उम्मीदवार के रूप में मुनेश गुर्जर को चुना है. बीजेपी जो अफवाह फैला रही है, वह पूरी तरह से निराधार है. मुस्लिम वर्ग के दोनों विधायक और सभी पार्षदों ने मिलकर मुनेश गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने तो अपने सभी 55 पार्षदों को सामने कर दिया, लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपना बहुमत नहीं दिखाया.
पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार
खाचरियावास ने कहा कि निर्दलीय पार्षद पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस के साथ आए हैं. बीजेपी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा नहीं पा रही है और षडयंत्र करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर लड़ाना चाहती है, लेकिन अब जनता समझदार है. बीजेपी ने पार्षदों की जो बाड़ेबंदी की है, वहां पर उनके फोन बंद कर दिया गए और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा. बीजेपी में उनके विधायकों की भी कोई नहीं सुन रहा, जो लोग पार्टी में अपनी नहीं चला सकते हैं, वह जनता का भला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि 10 तारीख को कांग्रेस पार्टी के मेयर की जीत होगी. जयपुर ग्रेटर के चुनाव में भी जो हम कर सकते हैं, वह करेंगे.