राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महापौर चुनाव में हेरिटेज तो जीतेंगे ही, ग्रेटर में भी धमाका हो सकता है : खाचरियावास - जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने रविवार को मीडिया से रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. सभी पार्षदों ने एकमत होकर मेयर उम्मीदवार के रूप में मुनेश गुर्जर को चुना है. बीजेपी जो अफवाह फैला रही है, वह पूरी तरह से निराधार है.

जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी, Enclosure of Congress councilors Jaipur Heritage
जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

By

Published : Nov 8, 2020, 10:38 PM IST

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी आमेर के कूकस स्थित एक रिसोर्ट में की गई है. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सभी निर्दलीय पार्षद पार्टी की विचारधारा के साथ आए हैं. कांग्रेस 7 निर्दलीयों के साथ 55 पार्षदों का दावा कर रही है, सभी 55 पार्षदों को रिसोर्ट में रखा गया है.

जयपुर हेरिटेज में कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि हेरिटेज नगर निगम में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. सभी पार्षदों ने एकमत होकर मेयर उम्मीदवार के रूप में मुनेश गुर्जर को चुना है. बीजेपी जो अफवाह फैला रही है, वह पूरी तरह से निराधार है. मुस्लिम वर्ग के दोनों विधायक और सभी पार्षदों ने मिलकर मुनेश गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने तो अपने सभी 55 पार्षदों को सामने कर दिया, लेकिन बीजेपी ने अभी तक अपना बहुमत नहीं दिखाया.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

खाचरियावास ने कहा कि निर्दलीय पार्षद पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर कांग्रेस के साथ आए हैं. बीजेपी प्रदेश में विपक्ष की भूमिका निभा नहीं पा रही है और षडयंत्र करने में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी धर्म के आधार पर लड़ाना चाहती है, लेकिन अब जनता समझदार है. बीजेपी ने पार्षदों की जो बाड़ेबंदी की है, वहां पर उनके फोन बंद कर दिया गए और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा. बीजेपी में उनके विधायकों की भी कोई नहीं सुन रहा, जो लोग पार्टी में अपनी नहीं चला सकते हैं, वह जनता का भला नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि 10 तारीख को कांग्रेस पार्टी के मेयर की जीत होगी. जयपुर ग्रेटर के चुनाव में भी जो हम कर सकते हैं, वह करेंगे.

खाचरियावास ने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस के विधायकों और नेताओं ने आमजन तक सूखा राशन पहुंचाया और किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया गया. बीजेपी वोटिंग परसेंट में ढाई प्रतिशत कांग्रेस से पीछे हैं, लेकिन फिर भी घमंड और झूठ की राजनीति बीजेपी ने नहीं छोड़ी और हार को हार स्वीकार नहीं किया. बीजेपी बिजली के बिल माफ करने की बात करती है, क्या यह बीजेपी कर सकती है. इस झूठ पर निर्वाचन आयोग को मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि महापौर चुनाव में हेरिटेज तो जीतेंगे ही, ग्रेटर में भी धमाका हो सकता है. कांग्रेस में अल्पसंख्यक समाज से डिप्टी मेयर होगा. बीजेपी के तो यह हालात हो गए हैं कि उनके विधायकों को भी पार्षदों की बाडेबंदी में घुसने नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी के निशान पर जो जीतकर पार्षद आए हैं, उनको तो महापौर कैंडिडेट नहीं बनाया गया. बाहर से महापौर कैंडिडेट बना कर यह साबित कर दिया कि बीजेपी के निशान में दम नहीं है.

पढ़ेंःजयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 40 लाख की कीमत के सोना के साथ तस्कर गिरफ्तार

वहीं मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य जयपुर हेरिटेज में कांग्रेसी उम्मीदवार को मैयर बनाना है. जोशी ने कहा कि बीजेपी ने जिस कुसुम यादव के साथ धोखाधड़ी की, वहीं कुसुम यादव अब बीजेपी से जा मिली. जनता सब जानती है. बीजेपी जनादेश का अपमान कर रही है. बीजेपी ने ग्रेटर में बाहरी वोटर को मेयर का उम्मीदवार बनाया है. यह जयपुर की जनता का अपमान है. अगर बीजेपी के पार्षद अंतरात्मा की आवाज पर वोट करेंगे, तो ग्रेटर में भी कांग्रेस का मेयर बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details