जयपुर.प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचे. यहां प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करने के साथ-साथ कोर ग्रुप और प्रदेश पदाधिकारियों से भी अलग-अलग मुलाकात की. इस बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के राजस्थान यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वो बीजेपी की अंदरूनी कलह को दूर करने के लिए जयपुर आ सकते हैं तो दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों से मिलने क्यों नहीं गए.
यह भी पढ़ें.BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत...
वहीं खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में वसुंधरा और वसुंधरा विरोधियों की जो लड़ाई चल रही है, उसको निपटाने के लिए तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपुर में आ गए लेकिन दिल्ली से सटकर बॉर्डर पर बैठे हुए किसान से मिलने नहीं गए. ढाई सौ किसानों की मौत हो गई, तब नड्डा जी को फुर्सत नहीं मिली. राजस्थान में बीजेपी में लड़ाई चल रही है, उसको दूर करने के लिए कुछ राष्ट्रीय अध्यक्ष आ गए, सारे मंत्री आ गए. किसान मर रहा है, पिस रहा है, जनता गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल के दामों से रो रही है.