राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के एक साल पर जश्न, कलाकारों के बीच पहुंचकर गहलोत के मंत्री ने बजाई पूंगी

गहलोत सरकार के वर्षगांठ के मौके पर 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' दौड़ के दौरान मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला. जहां कलाकारों के बीच जाकर गहलोत के इस मंत्री ने ही वर्षगांठ पर पुंगी बजा दी. जिसको देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद चौंक गए और ठहाके मारने लगे.

Congress Government Anniversary, जयपुर न्यूज
सरकार की पहली वर्षगांठ पर गहलोत के मंत्री ने बजाई पुंगी

By

Published : Dec 17, 2019, 4:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान में गहलोत सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने का जश्न कांग्रेस सादगी पूर्ण तरीके से मना रही है. जयपुर में किसी बड़ी पॉलीटिकल रैली की बजाय कांग्रेस सरकार में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रमों के जरिए सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. इसमें इनमें तीन दिवसीय राज्य स्तरीय आयोजन जयपुर में आयोजित हो रहे हैं.

सरकार की पहली वर्षगांठ पर गहलोत के मंत्री ने बजाई पुंगी

इसी कड़ी में अल्बर्ट हॉल पर हुई 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' दौड़ के दौरान गहलोत के एक मंत्री का अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला. क्योंकि गहलोत के मंत्री ने ही वर्षगांठ पर पुंगी बजा दी. जिसको देखकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद चौंक गए.

दरअसल सरकार के वर्षगांठ के मौके पर धूमधाम से बैंड वादन की प्रस्तुतियां हो रही थीं. इसी दौरान राजस्थानी कलाकारों द्वारा भी लोकगीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी जा रही थी. इसी बीच परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास खुद को रोक नहीं सके और खुद कलाकारों के बीच जाकर पुंगी बजाना शुरू कर दिया.

ऐसे में मंत्री ने पुंगी बजाकर अलग-अलग राजस्थानी गीतों की धुन निकालकर कच्छी घोड़ी नृत्य दिखाया. ये मांजरा देख हर कोई टकटकी लगाकर देखने लगा. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रतापसिंह खाचरियावास के इस रूप को देख ठहाके मारते नजर आए और कहा कि असली वर्षगांठ का आगाज तो आपने किया है.

पढ़ें-'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

वही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी अपने इस अनूठे अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि कुली-खाचरियावास बिल्कुल जुड़े हुए गांव है और मेरा खाचरियावास गांव है. वहीं ये जो कलाकार हैं, वो कुली के रहने वाले हैं. जिनसे में काफी से परिचित भी हूं. ऐसे में कलाकार चाहते थे कि मैं उनके साथ फोटो खिंचवाऊ लेकिन मैं खुद अपने आप को रोक नहीं सका और पुंगी बजाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details