जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा में सचिन पायलट की खाट टूटने की जांच कराने की मांग बीजेपी ने क्या की, कांग्रेस ने बीजेपी की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि खाट किसकी टूट रही है यह जनता जल्द ही बीजेपी को बताएगी. किसानों की समस्या और उनकी मांगों को लेकर चल रहे गंभीर मुद्दों पर बात करने की बजाय उनका मजाक बनाया जाना साफ दिखता है कि बीजेपी किसानों को लेकर कितनी गंभीर है.
बीजेपी प्रवक्ता रामलाल शर्मा और उप नेताप्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की खाट टूटने की घटना को सामान्य नहीं मानते हुए इस मामले की जांच की मांग की थी, जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि देश के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, दो महीने से ज्यादा आंदोलन करते हुए हो गया, लेकिन सरकार उसको लेकर गंभीर नहीं है. विधानसभा में जनता से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है, लेकिन विपक्ष हंसी मजाक में लगा हुआ है. खाट किसकी टूटी है यह तो जल्द ही जनता बात देगी. आम आदमी की समस्याओं को नहीं सुनना, किसानों के आंदोलन पर मजाक करना बीजेपी को जल्द ही समझ आ जायेगा.