जयपुर.पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में हो रही लगातार वृद्धि पर एक बार फिर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दो दोस्तों की मदद करने के लिए देश की सवा सौ करोड़ जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है. बीजेपी के जो नेता कल तक महंगाई के नारे लगाते हुए हंगामा करते थे वे आज चुप बैठे हैं.
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. एक तरफ जहां यूथ कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं दूसरी और गहलोत सरकार के मंत्री भी केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार बयान दे रहे हैं. ऐसे में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को महंगाई के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया है.
बढ़ती महंगाई पर बोले प्रताप सिंह खाचरियावास पढ़ें:भाजयुमो की चेतावनी : BJP मुख्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया तो मारेंगे लाठी...फोड़ेंगे सिर, पुलिस को भी नहीं छोड़ेंगे
खाचरियावास ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई से लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. पहले पुराने नोट लेकर चले गए और नये नोट ले आए और अब हाल ये है कि नये नोट घरों में हैं ही नहीं. लोग महंगाई से परेशान हैं. पहली बार देश में इतने बुरे हालात हैं. बीजेपी का फलसफा है कि 'हम मजे करेंगे और आम जनता को परेशान करेंगे. लेकिन पाप का हिसाब होगा वो ऊपरवाला करता है और वह भी यहीं होगा.
खाचरियावास ने कहा कि कल तक तो कह रहे थे कि हमारी सरकार बन गई तो पेट्रोल के दाम जमीन पर आ जाएंगे. पुराने वीडियो देखें. लोग तो सब देख रहे हैं. कहते थे 35-40 रुपए लीटर पेट्रोल डीजल बिकेगा, लेकिन आज 100 के पार पहुंच गया है. अपने कुछ दोस्तों को फायदा देने के लिए केंद्र की सरकार लोगों को महंगाई के नीचे दब रही है. रिलायंस के पेट्रोल और अडानी के एसआरके पेट्रोल पंप पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में बंद थे और आज देखिए किस तरह से जगह-जगह पर रिलायंस और एसआरके पर पंप खुल रहे हैं.
पढ़ें: सफाई कर्मचारियों के साथ प्रदर्शन मामले में दर्ज हुए मुकदमों पर भड़के सांसद मीणा, CM गहलोत को लिखा पत्र
डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे तब क्रूड ऑयल की कीमत 2014 में ₹130 प्रति बैरल थी तब पेट्रोल ₹50 लीटर था लेकिन आज जब क्रूड ऑयल की कीमत ₹65 प्रति बैरल आ चुकी है तो पेट्रोल ₹100 लीटर हो गया. देश में यह सब पहली बार हो रहा है जब क्रूड ऑयल की कीमतें घट रही हैं फिर भी पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
खाचरियावास ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त यही बीजेपी के लोग सिलेंडर हाथ में लेकर नाच रहे थे, वह अब कहां हैं दिखाई नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार का आज सम्मान होना चाहिए कि उन्होंने किस तरह से महंगाई को आसमान पर पहुंचा कर कीर्तिमान बनाया है. केंद्र सरकार ने तय कर रखा है कि अपनी जेब भरेंगे, किसी को कुछ देंगे नहीं.
पढ़ें:कलेक्टर्स को चेतावनी : खाचरियावास ने कहा- सैनिक हमारी धरोहर, इनका ध्यान नहीं रखा तो कलेक्टर कार्रवाई के लिए तैयार रहें
प्रताप सिंह ने कहा कि वैक्सीन मांगी तो मना कर दिया था, जब लोगों में आक्रोश हुआ कांग्रेस ने लगातार दबाव बनाया तब वैक्सीन फ्री करने की घोषणा की. इसके बाद भी वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. राजस्थान ऐसा राज्य जिसने कोरोना में तो अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कार्य किया है. वैक्सीनेशन में भी राजस्थान ने अन्य राज्यों से ज्यादा हर दिन वैक्सीन लगाने का काम किया है लेकिन केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध नहीं करा रही है.
उन्होंने कहा कि हम गलती करें तो हमारी सरकार खिलाफ नारे लगाओ और आंदोलन करो तो भी हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन आज बीजेपी के खिलाफ कोई प्रदर्शन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होने लगती है. ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के छापे डलवाने शुरू कर देते हैं. लोगों की आवाज को दबाने की कोशिश केंद्र की सरकार कर रही है, लेकिन उनको समझ लेना चाहिए कि देश की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी.