राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फोन टैपिंग विवाद: वेद सोलंकी के आरोपों को खाचरियावास ने बताया BJP-RSS का षडयंत्र, कहा- न फोन टैपिंग पहले हुई और न अब हो रही - सचिन पायलट

अपनी ही पार्टी के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Prakash Solanki) के सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप का परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachriyawas) ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) अपने भ्रष्टाचार में लिप्त वरिष्ठ नेताओं को बचाने के लिए मामले से ध्यान हटाने के लिए फोन टैपिंग की बात कर रही है.

MLA phone tape case, phone tape in Rajasthan
वेद सोलंकी के आरोपों को खाचरियावास ने बताया BJP-RSS का षडयंत्र

By

Published : Jun 13, 2021, 8:54 AM IST

जयपुर.पायलट कैम्प के विधायक वेद सोलंकी के सरकार के फोन टैपिंग करने का आरोप लगाने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जवाब दिया है. खाचरियावास ने कहा कि भाजपा और आरएसएस अपने भ्रष्टाचार में लिप्त वरिष्ठ नेताओं को बचाने और मामले से ध्यान हटाने के लिए षड्यंत्र कर रही है. इसी का परिणाम है कि फोन टैपिंग के आरोप लगाए जा रहे हैं.

खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान में कभी किसी विधायक का न पहले कभी फोन टेप हुआ और न ही वर्तमान में टेप हो रहा है. हालांकि प्रताप सिंह ने आरोप लगाने वाले अपनी ही पार्टी के विधायक वेद सोलंकी का नाम नहीं लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में बिना नाम लिए वेद सोलंकी को भाजपा और आरएसएस के षड्यंत्र का हिस्सा बता दिया. ईटीवी भारत से फोन पर हुई बातचीत में प्रताप सिंह प्रताप सिंह ने फोन टैपिंग के आरोपों को भाजपा और आरएसएस का षड्यंत्र बताया.

पढ़ें-रनवे से फिर फिसला पायलट का 'प्लेन'...सोलंकी का सरकार पर आरोप...विधायकों की हो रही फोन टैपिंग

गौरतलब है कि नगर निगम में बीवीजी कंपनी से बातचीत के कुछ वीडियो जारी हुए हैं, जिनमें आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता का भी चेहरा दिखाई दे रहा है और अब कांग्रेस आरोप लगा रही है कि उसी मामले को छिपाने के लिए आरएसएस और भाजपा यह षड्यंत्र कर रही है.

पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी ने अपनी ही सरकार पर लगाए थे फोन टैपिंग के आरोप

पायलट खेमे के विधायक वेद सोलंकी ने बिना किसी विधायक का नाम लिए कुछ विधायकों के फोन टैप होने की बात कही थी. सोलंकी ने कहा था कि उन्हें कुछ विधायकों ने कहा है कि उनके फोन टेप हो रहे हैं. उनकी जासूसी हो रही है. हालांकि उन्होंने उन विधायकों के नाम भी जारी नहीं किए, लेकिन सीधे तौर पर वेद सोलंकी ने सरकार पर फोन टैपिंग के आरोप लगा दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details