जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान (Prashasan Shehron ke Sang campaign) का दूसरा चरण भी सुस्त पड़ गया है. यूडीएच और एलएसजी की ओर से अब तक महज 3.24 लाख पट्टे ही बांटे जा सके हैं. जबकि लक्ष्य 10 लाख पट्टे बांटने का है. ऐसे में अब अधिकारियों के छह दल अभियान को बूस्टअप करने का काम करेंगे. 4 से 21 जुलाई तक कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा. इन कार्याशालाओं में निकायों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए नगरीय विकास विभाग ने उच्चाधकारियों के नेतृत्व में 6 दलों का गठन किया है.
पहले दल का नेतृत्व यूडीएच सलाहकार जीएस संधु, दूसरे का प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीना, तीसरे का एलएसजी सचिव जोगाराम, चौथे का डीएलबी डायरेक्टर हृदेश कुमार, पांचवे का सीटीपी आरके विजयवर्गीय और छठे दल का यूडीएच के जॉइंट सेक्रेट्री नवनीत कुमार करेंगे. ये अधिकारी कार्मिकों को प्रशिक्षित करेंगे ताकि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें. राज्य सरकार की ओर से पट्टे जारी करने के लक्ष्य तक पहुंचा जा सके.
पढ़ें.Prashasan Shehron ke Sang Abhiyan: एक साइट प्लान में एक व्यक्ति को एक भूखंड का पट्टा जारी करने के नियम की उड़ी धज्जियां
प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान दूसरे चरण में नगरीय निकायों की ओर से किए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा, लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए किए जा रहे कार्य, राज्य सरकार की ओर जारी आदेशों/छूट/शिथिलताओं की जानकारी प्रदान करने और कार्यों के निष्पादन में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी मार्गदर्शन देंगे. इसके लिए 6 दलों का गठन किया गया है. 4 जुलाई से 21 जुलाई तक जिलेवार निकायों की बैठक लेंगे.
पहला दल
- डॉ. जीएस संधू, यूडीएच सलाहकार
- एचएस संचेती, सेवानिवृत्त मुख्य नगर नियोजक
- अवधेश सिंह, संयुक्त शासन सचिव-तृतीय यूडीएच
- सुभाष चन्द्र शर्मा, अति. मुख्य नगर नियोजक, नगर नियोजन विभाग।
- उप निदेशक क्षेत्रीय और क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक, संबंधित संभाग
- प्रेक्षक संबंधित संभाग
दूसरा दल:
- कुंजीलाल मीणा, यूडीएच प्रमुख शासन सचिव
- विनय कुमार दलेला, निदेशक (आयोजना), जेडीए
- एनके वर्मा, उप निदेशक (प्रशासन) डीएलबी
- उप निदेशक क्षेत्रीय और क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर निवेजक, संबंधित संभाग
- प्रेक्षक संबंधित संभाग
पढ़ें.प्रशासन शहरों के संग अभियान: निकायों की ओर से मांगे गए स्पष्टीकरण...जारी की गई दो नई मार्गदर्शिका
तीसरा दल :
- डॉ जोगाराम, शासन सचिव, एलएसजी
- आरके तुलारा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, एलएसजी
- नितिन नेहरा, उप नगर नियोजक, यूडीएच
- उप निदेशक क्षेत्रीय और क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक, संबंधित संभाग
- प्रेक्षक संबंधित संभाग
चौथा दल:
- हृदेश कुमार शर्मा, निदेशक, डीएलबी
- संदीप दण्डवते, अति. मुख्य नगर नियोजक पूर्व, नगर नियोजन विभाग
- संजय माथुर, वरिष्ठ संयुक्त विधि परामर्शी, डीएलबी
- उप निदेशक क्षेत्रीय एवं क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक, संबंधित संभाग
- प्रेक्षक संबंधित संभाग
पांचवा दल:
- आरके विजयवर्गीय, मुख्य नगर नियोजक
- मनीष गोयल, संयुक्त शासन सचिव-प्रथम, यूडीएच
- भूपेन्द्र माथुर, मुख्य अभियंता, डीएलबी
- उप निदेशक क्षेत्रीय एवं क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक, संबंधित संभाग
- प्रेक्षक संबंधित संभाग
पढ़ें.प्रशासन शहरों के संग अभियान 6 महीने में रहा फेल, अब नई रूपरेखा के साथ फिर शुरू होंगे शिविर
छठा दल :
- नवनीत कुमार, संयुक्त शासन सचिव द्वितीय, यूडीएच
- ओपी पारीक, मुख्य नगर नियोजक (एनसीआर)
- राकेश कुमार, अतिरिक्त निदेशक, डीएलबी
- राजपाल चौधरी, उप नगर नियोजक, एलएसजी
- उप निदेशक क्षेत्रीय एवं क्षेत्रिय वरिष्ठ नगर नियोजक, संबंधित संभाग
- प्रेक्षक संबंधित संभाग
दूसरे चरण में निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जारी निर्देश
प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के मुख्य चरण के प्रथम फेज 31 दिसम्बर 2021 को खत्म होने के बाद दूसरे चरण में सभी स्थानीय निकायों की ओर से अभियान में सम्पादित कार्यों की समीक्षा कर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए डायरेक्शन दिए गए हैं. इसके साथ ही कृषि भूमि के पट्टे, 69ए के तहत जारी पट्टे, लीज होल्ड से फ्रीहोल्ड जारी पट्टे, कच्ची बस्ती के पट्टे, उप विभाजन/ पुनर्गठन/ खांचा भूमि उपयोग परिवर्तन से संबंधित प्रकरण, व्यवसाय प्रयोजनार्थ जारी पट्टे, संस्थानिक प्रयोजनर्थ जारी पट्टे, भवन मानचित्र अनुमोदन, नाम हस्तांतरण, नगरीय निकाय की ओर से अभियान के दौरान प्राप्त राजस्व और स्टाफ के संबंधी सूचना भी मांगी गई है.