जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान अपने साथ स्वच्छता का संदेश भी लेकर आ रहा है. 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले अभियान से पहले 15 अगस्त तक शौचालय विहीन घरों में व्यक्तिगत घरेलू शौचालय, सार्वजनिक शौचालय और बाजारों में यूरिनल्स के सर्वे/निर्माण के लिए स्वायत्त शासन विभाग ने नगरीय निकायों को आदेश जारी किए हैं.
प्रशासन शहरों के संग अभियान से पहले स्वायत्त शासन विभाग में शहरी क्षेत्र में जिन घरों में शौचालय नहीं है, उनमें शौचालयों की आवश्यकता का आंकलन कर घरेलू शौचालय के निर्माण की कार्य योजना तैयार करने, या फिर उन्हें सामुदायिक शौचालयों से जोड़ने के लिए सीट्स का निर्धारण करने की जिम्मेदारी नगरीय निकायों को सौंपी है. दरअसल, राज्य सरकार की ओऱ से शहरी क्षेत्रों की आम जनता को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और मूलभूत कार्यों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू किया जा रहा है.
अभियान के दौरान स्वच्छता के लिए जन जागरूकता और विकास कार्य, शहरों को खुले में शौच मुक्त किए जाने के लिए व्यक्तिगत शौचालय और सामुदायिक शौचालय स्थलों का चिह्नीकरण कर उन्हें स्वीकृति दी जाएगी.
पढ़ें:Online होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान, नगरीय निकाय में नियुक्त होंगे नगर मित्र
घरेलू शौचालय की बात करें तो शहरी क्षेत्र में जिन नए घरों में शौचालय नहीं हैं, उनमें शौचालयों की आवश्यकता का आकलन करना होगा. इसके साथ ही घरेलू शौचालयों के निर्माण के लिए इसे विवरण के आधार पर भवन मालिक और लाभार्थी से निर्धारित फॉर्म में जानकारी भरवा कर प्रत्येक निकाय की ओऱ से आवश्यक घरेलू शौचालयों के निर्माण की कार्य योजना तैयार करनी होगी.