जयपुर.जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर के रूप में प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार शाम को पदभार (New Collector of Jaipur district) संभाल लिया. प्रकाश जयपुर जिले के 51वें जिला कलेक्टर बने हैं. पदभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जयपुर जिले में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान करना और कार्यों में पारदर्शिता कायम करना उनकी प्राथमिकता होगी.
उन्होंने कहा कि उनका विशेष फोकस राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाने पर रहेगा. सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. प्रकाश राजपुरोहित ने राज्य की फ्लैगशिप योजनाओं, जिले के राजस्व कार्यों और मुख्यमंत्री बजट घोषणा की प्रगति रिपोर्ट के बारे में अधिकारियों के साथ चर्चा भी की. प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि जिले में राजस्व प्रकरण बड़ी संख्या में पेंडिंग चल रहे हैं. इनके जल्द निस्तारण के लिए प्रयास किए जाएंगे और राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर रिव्यू भी किया जाएगा.