जयपुर. कोटपूतली तहसील के अंतर्गत प्रागपुरा थाना पुलिस को चोरी के मामलों में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पिछले महीने पावटा में एक मेडिकल और इसके सामने की इलेक्ट्रॉनिक शॉप में चोरी की घटना हुई थी. इस संबंध में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एक बदमाश का नाम सोनू सिंह शेखावत है, जो कोटपूतली तहसील के भैंसलाना गांव का रहने वाला है. वहीं, दूसरा आरोपी कालूराम उर्फ राजाराम मीणा है, जो कोटपूतली के ही कुजोता गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक ये शातिर चोर हैं और वारदात से पहले रैकी करते हैं. इनके खिलाफ 5-6 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. इनके पास से पुलिस ने 4 एलईडी और 6 प्रेस भी जब्त की हैं.