जयपुर.सोशल मीडिया पर वायरल हुए स्विमिंग पूल के आपत्तिजनक वीडियो प्रकरण में राजस्थान एसओजी की स्पेशल विंग की ओर से उदयपुर से गिरफ्तार किए गए निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी को शनिवार को पॉक्सो कोर्ट के मजिस्ट्रेट के आवास पर पेश किया गया. जहां से हीरालाल सैनी को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
पढ़ेंःआरपीएस हीरालाल सैनी के आपत्तिजनक वीडियो से जुड़े मामले में दो आरपीएस और दो थानाधिकारी निलंबित
अब निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी 17 सितंबर तक एसओजी की हिरासत में रहेगा और प्रकरण को लेकर एसओजी की स्पेशल विंग हीरालाल से गहनता से पूछताछ करेगी. एसओजी की टीम हीरालाल सैनी को शुक्रवार को जयपुर से अजमेर लेकर गई. जहां पुष्कर में उसक रिसोर्ट की तस्दीक की गई जहां पर आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया. उसके बाद शनिवार सुबह अजमेर में हीरालाल सैनी का मेडिकल करवाने और कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसओजी की टीम हीरालाल को लेकर जयपुर पहुंची.