जयपुर. कोरोना संकट के बीच ऑन ड्यूटी काम करने वाले विद्युत कर्मियों सहित समस्त कार्मिकों को कोरोना योद्धा मानते हुए 50 लाख के अनुग्रह राशि के आदेश जारी हो गया हैं. ऐसे में इस फैसले का प्रांतीय विद्युत मंडल मजदूर फेडरेशन और राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन ने स्वागत किया है.
वहीं अपनी 3 सूत्री मांगों के विरोध में काली पट्टी बांधकर काम कर रहे बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए अपना प्रदर्शन भी वापस ले लिया है.
पढ़ेंःविधायक ने ETV BHARAT को सराहा, कहा- संकट काल में आमजन तक पहुंचाई सटीक खबरें
हालांकि स्वास्थ्य और पुलिसकर्मियों के समान ही तकनीकी बिजली कर्मचारियों के वेतन स्थगन की मांग अब तक अधूरी है, लेकिन संकट के इस काल में प्रदेश सरकार द्वारा जो त्वरित फैसला लिया गया. उसके बाद तकनीकी बिजली कर्मचारियों ने भी उसका स्वागत करते हुए अपना आंदोलन वापस ले लिया.
राजस्थान तकनीकी विद्युत कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर ने ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला का भी आभार जताया है. साथ ही यह भी कहा है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद तकनीकी बिजली कर्मचारियों का भी हौसला बुलंद हुआ है.
पढ़ेंःजयपुर: पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संजय सर्किल के चिन्हित इलाके में लगाया गया कर्फ्यू
गौरतलब है कि सोमवार देर रात प्रदेश सरकार ने सभी स्वायत्तशासी निकाय बोर्ड और कॉरपोरेशन कार्मिकों को ड्यूटी के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण होने पर मृत्यु होने की स्थिति पर परिजन या आश्रितों को 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का निर्णय लिया था.