जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर डिस्कॉम क्षेत्र के सभी विधायक अब अपने क्षेत्र के प्रत्येक फीडर पर बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग की स्थिति को ऑनलाइन देख सकेंगे.वहीं जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक ए के गुप्ता ने बताया कि इस ऐप के जरिए विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक फीडर पर बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग की संख्या को ऑनलाइन देख सकेंगे और इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड उनको ईमेल से भेज दिया गया है.
जयपुर डिस्काम में विधायक अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग को देख सकेंगे ऑनलाइन - rajasthan
जयपुर में विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग के लिए जयपुर डिस्कॉम ने बिजली निगरानी यंत्र एप विकसित किया है. इस एप के जरिये सभी विधायक फीडर पर बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग को ऑनलाइन देख सकते हैं.
बिजली आपूर्ति और ट्रिपिंग को देख सकेंगे ऑनलाइन
उन्होंने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से बिजली निगरानी तंत्र ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है इसके बाद यूजर आईडी व पासवर्ड से किसी भी समय बिजली आपूर्ति की स्थिति को देखा जा सकता है.गुप्ता ने बताया कि इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने और किसी भी अन्य तकनीकी समस्या के समाधान के लिए सहायक अभियंता आईटी अशोक वर्मा से संपर्क करने के लिए 94133 47063 इस नम्बर पर कॉल करके सहायता ले सकते है. वहीं बिजली की आपूर्ति और ट्रिपिंग की स्थिति को देखकर विधायक सुझाव भी दे सकेंगे.
Last Updated : Jul 23, 2019, 2:37 PM IST