राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल बिजली परियोजना की 660 मेगावाट की इकाई-8 से विद्युत उत्पादन शुरू - Reliability Run Operation

नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी. अब इकाई-8 से 72 घण्टे तक ट्रायल रन होने के बाद रिलायबिलिटी रन ऑपरेशन चलेगा.

Suratgarh Super Critical Thermal Power Project
सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल बिजली परियोजना

By

Published : Aug 30, 2021, 10:02 PM IST

जयपुर. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल थर्मल तापीय विद्युतगृह में सोमवार को दोपहर 1.30 बजे एक नया अध्याय जुड़ गया. विद्युतगृह की 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 से सफलतापूर्वक फुल लोड पर विद्युत उत्पादन शुरू किया गया.

ऊर्जा मंत्री बी.डी. कल्ला ने संभावना जताई है कि सितंबर माह में ही इस इकाई से वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा. ऊर्जा मन्त्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने सूरतगढ़ सुपर क्रिटिकल की इकाई के सफलतापूर्वक फुल लोड पर विद्युत उत्पादन होने पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया.

कल्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से योजना के लिए वित्तीय समर्थन दिया गया. डॉ. कल्ला ने प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा विभाग दिनेश कुमार, राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.के.शर्मा और सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी.

पढ़ें- रिटायर्ड कर्मचारियों के भरोसे नवसृजित नगर पालिकाओं में दौड़ेगी 'विकास की गाड़ी'

1.584 करोड़ यूनिट बिजली का प्रतिदिन होगा उत्पादन

मंत्री कल्ला ने बताया कि नवस्थापित 660 मेगावाट क्षमता की इकाई-8 पूर्ण क्षमता से संचालित होने पर प्रतिदिन 1.584 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादित करेगी. अब इकाई-8 से 72 घण्टे तक ट्रायल रन होने के बाद रिलायबिलिटी रन ऑपरेशन चलेगा. इसके बाद सितम्बर माह में ही इस इकाई से नियमित वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा.

डॉ. कल्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण संसाधनों एवं सामग्री की अनुपलब्धता के कारण निर्माण कार्यों में विलम्ब होने से उत्पादित ऊर्जा का लाभ आम जनता को निर्धारित समय पर नहीं मिल सका. राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक आर.के.शर्मा ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए इकाई से नियमित वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन कुछ ही दिनों में करने के लिए पुरजोर प्रयास करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details