राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोयले की आपूर्ति में बढ़ोतरी...गहलोत सरकार ने कहा- अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्थिति बेहतर - power crisis in rajasthan

राजस्थान को छत्तीसगढ़ कोयला खदानों से 10 कोयला रेक मिलना शुरू हो गया है. गहलोत सरकार का कहना है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्थिति बेहतर है.

power crisis in rajasthan, Rajasthan News
कोयले की आपूर्ति में बढ़ोतरी

By

Published : Oct 11, 2021, 8:10 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोयले की कमी के चलते उत्पन्न बिजली संकट में अब सुधार हो रहा है. कोयले की आपूर्ति में भी बढ़ोतरी हुई है तो वहीं प्रदेश सरकार का दावा है कि अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान की स्थिति बेहतर है.

पढ़ें- ETV भारत से बोले ऊर्जा मंत्री आरके सिंह- 'बिजली संकट की झूठी अफवाह फैला विपक्ष कर रहा राजनीति'

राजस्थान की बात करें तो कुछ राहत की उम्मीद हो सकती है क्योंकि राज्य को छत्तीसगढ़ कोयला खदानों से 7.5 रेक के बजाय 10 कोयला रेक मिलना शुरू हो गया है. साथ ही सीआईएल से एक अतिरिक्त रेक भी मिल रहा है.

अन्य राज्यों से बेहतर स्थिति

देश के दूसरे राज्यो की बात करें तो तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में 9 घंटे बिजली कटौती की जा रही है. पंजाब में ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की गंभीर कमी के कारण पीएसपीसीएल बिजली उत्पादन में कटौती करेगा और रोटेशनल लोड शेडिंग लगाएगा. उत्तर प्रदेश में दैनिक आधार पर 1,500 मेगावाट का लोड शेडिंग, छोटे शहरों और गांवों में भारी बिजली कटौती, बड़े शहरी केंद्र और जिला मुख्यालय को अब तक लोड शेडिंग से छूट.

बिहार में 1000 मेगावाट का औसत लोड शेडिंग, व्यस्त समय के दौरान शाम 6 बजे से 12 बजे तक आपूर्ति की जा रही है. झारखंड में दैनिक आधार पर 800-900 मेगावाट का औसत लोड शेडिंग, शहरी क्षेत्रों में 17-18 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 14-15 घंटे की आपूर्ति. आंध्र प्रदेश में APGENCO द्वारा संचालित बिजली उत्पादन स्टेशनों में शायद ही 1 या 2 दिन के लिए कोयले का स्टॉक हो.

पढ़ें-कोयला संकट : शनिवार को बिजली की खपत में 7.2 करोड़ यूनिट की कमी

मध्य प्रदेश में राजकीय संयंत्रों के पास 3 दिन का कोयला भंडार शेष है. अगस्त और सितंबर के महीनों के दौरान अनिर्धारित बिजली कटौती हुई थी. सभी श्रेणियों में दिल्ली में टीपीडीडीएल ने 9 अक्टूबर को आपूर्ति करने वाली इकाइयों के रूप में रुक-रुक कर होने वाली घूर्णी बिजली कटौती की चेतावनी दी.

दिल्ली के बिजली डिस्कॉम के पास 1-2 दिनों के लिए कोयले का स्टॉक है. छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित लोड शेडिंग के साथ 5-7 दिनों का कोयला स्टॉक शेष है. गुजरात में राज्य को 1100 मेगावाट की कमी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण लघु और मध्यम अवधि के माध्यम से प्रबंधित किया गया था. निजी कंपनियों के साथ 1,500 मेगावाट बिजली खरीद समझौता किया गया है. हरियाणा में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत सीमित लोड शेडिंग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details