जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2016 बैच के तीन आईपीएस को प्रोबेशन पूरा होने पर पोस्टिंग दे दी है. अमृता दुहान को जयपुर कमिश्नरेट में ट्रैफिक डीसीपी के पद पर लगाया गया है. वहीं जोधपुर कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त दिगंत आनंद को अब एसओजी एसपी का जिम्मा दिया है. जबकि रिचा तोमर को दिल्ली आरएससी कमांडेंट बनाया गया है.
कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अमृता दुहान को प्रोबेशन पूरा करने पर जयपुर ट्रैफिक डीएसपी के पद पर लगाया गया है. अभी अमृता आरएसी दिल्ली में कमांडेंट है. जयपुर ट्रैफिक डीएसपी राहुल प्रकाश के डीआईजी बनने के बाद से डीसीपी ट्रैफिक पद खाली चल रहा था. अब इसकी जिम्मेदारी अमृता दुहान को दे दी गई है. अमृत चौहान मूलतः हरियाणा की निवासी हैं.