राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2016 बैच के 3 IPS को प्रोबेशन पूरा होने पर गहलोत सरकार ने दी पोस्टिंग...यहां जानें इनके नाम - IPS posting news

प्रदेश की गहलोत सरकार ने 2016 बैच के तीन आईपीएस को प्रोबेशन पूरा होने पर पोस्टिंग दे दी है. पोस्टिंग पाने वाले तीन आईपीएस में अमृता दुहान, दिगंत आनंद और रिचा तोमर शामिल हैं.

IPS posting news, jaipur news
तीन आईपीस की पोस्टिंग

By

Published : Jun 13, 2020, 10:18 AM IST

जयपुर. प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने वर्ष 2016 बैच के तीन आईपीएस को प्रोबेशन पूरा होने पर पोस्टिंग दे दी है. अमृता दुहान को जयपुर कमिश्नरेट में ट्रैफिक डीसीपी के पद पर लगाया गया है. वहीं जोधपुर कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त दिगंत आनंद को अब एसओजी एसपी का जिम्मा दिया है. जबकि रिचा तोमर को दिल्ली आरएससी कमांडेंट बनाया गया है.

प्रोबेशन पूरा कर चुके 3 IPS को मिली पोस्टिंग

कार्मिक विभाग की ओर से शुक्रवार देर शाम जारी आदेश के अनुसार वर्ष 2016 बैच के आईपीएस अमृता दुहान को प्रोबेशन पूरा करने पर जयपुर ट्रैफिक डीएसपी के पद पर लगाया गया है. अभी अमृता आरएसी दिल्ली में कमांडेंट है. जयपुर ट्रैफिक डीएसपी राहुल प्रकाश के डीआईजी बनने के बाद से डीसीपी ट्रैफिक पद खाली चल रहा था. अब इसकी जिम्मेदारी अमृता दुहान को दे दी गई है. अमृत चौहान मूलतः हरियाणा की निवासी हैं.

यह भी पढ़ेंःहॉर्स ट्रेडिंग का खतरा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर SOG की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान

इसी तरह से आरएसी नई दिल्ली में कमांडेंट के पद पर मानसरोवर में सहायक पुलिस आयुक्त का पद रिचा तोमर संभालेंगी. तो वहीं जोधपुर कमीशन में सहायक पुलिस आयुक्त दिगंत आनंद अब एसओजी एसपी होंगे. आनंद मूलतः बिजनौर के रहने वाले हैं.

हॉर्स ट्रेडिंग के खतरे को लेकर सरकार के साथ ही SOG टीम भी पूरी तरह सख्त नजर आ रही है. SOG की टीम जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है. ऐसे में टीम ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी वाहनों की तलाशी ली. हालांकि, नीमराणा डीएसपी खान ने बताया कि पनियाला में चौकी होने के कारण SOG के जवान रैंडमली चेकिंग करते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details