जयपुर. राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच 6 जिलों में पंचायती राज चुनाव जीतने को लेकर कर जंग शुरू हो गई है. भाजपा सत्ताधारी दल कांग्रेस को कानून व्यवस्था बिगड़ने के नाम पर घेर रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी राजस्थान के भाजपा नेताओं की आपसी फूट और झगड़ों को चुनाव में आधार बना रही है.
पढ़ें- दिलों में किसका फोटो है ये छानबीन का विषय है...पोस्टर में फोटो से नेता और मुख्यमंत्री बन जाएंगे ये गलतफहमी न पालेंः कटारिया
राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्या कांग्रेस के सामने चुनाव जीतेगी, वह तो अपनी विपक्ष की भूमिका निभाने की जगह आपस में झगड़ रही है. डोटासरा ने कहा कि वसुंधरा राजे जैसी दो बार की मुख्यमंत्री रहीं नेता को यह दर्द बयां करना पड़े कि मेरे पोस्टर गायब कर रहे हैं, लेकिन मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं जनता के दिलों में राज करती हूं, मुझे पोस्टर की आवश्यकता नहीं.
भाजपा के अंदर की फूट दिखती है: डोटासरा ऐसे में समझा जा सकता है कि वह टूटे हुए और आपस में झगड़ रहे लोग हैं. डोटासरा ने कहा कि भाजपा के नेताओं को प्रदेश की चिंता नहीं है. उनके नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया तो चाहे राम हो महाराणा प्रताप हो या फिर अपनी ही पार्टी की नेता उनका अपमान कर रहे हैं.
पढ़ें- BJP Poster Politics : वसुंधरा का बड़ा बयान, कहा- दिलों में राज कर रही हूं तो पोस्टर की क्या जरूरत
उन्होंने कहा कि कटारिया तो यहां तक कहते हैं कि जब वसुंधरा राजे की चलती थी तब भी वह वल्लभनगर में भिंडर को टिकट नहीं दिलवा पाए तो अब क्या दिलवा पाएगी ऐसे में साफ है कि भाजपा के नेता यह कहना चाहते हैं कि वसुंधरा राजे के दिन लद गए हैं और जो लोग आपस में झगड़ा कर रहे हैं वह क्या प्रदेश का भला करेंगे और क्या जनता से वोट मांगेंगे. उन्होंने कहा कि जो भाजपा प्रतिपक्ष की भूमिका निभाते हुए सरकार की कमियां को सामने लाने की जगह आपस में झगड़ रही है, उसे प्रदेश की जनता देख रही है.
बता दें, झालावाड़ दौरे के दौरान वसुंधरा राजे ने भाजपा में चल रहे पोस्टर विवाद पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि मैं पोस्टर की राजनीति में कभी विश्वास नहीं करती. अपने 30 साल के राजनीतिक जीवन में मैंने हमेशा लोगों के दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है. मेरी मां राजमाता सिंधिया ने भी शुरू से मुझे यही सिखाया है कि लोगों के दुख-दर्द बांटकर उन्हें अपने गले से लगाओ और उनके दिलों में जगह बनाओ. जब लोगों के दिलों में जगह बन जाती है तो वहीं से राजनीति होती है. राजे ने कहा कि राजनीति ही सबकुछ नहीं होती.
पढ़ें :पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बयान पर गहलोत का पटलवार, कहा- मैं बाहर निकलूंगा तो वही लोग कहेंगे कि Corona प्रोटोकॉल तोड़ रहा हूं
जब आप लोगों को गले से लगाते हैं तो राजनीति हो जाती है. राजे ने कहा कि मैं दिलों में राज करती हूं. पोस्टर की राजनीति में मैंने कभी यकीन नहीं किया. राजे के इस बयान के बाद से भी भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की ओर से बयानों का दौर जारी है.