जयपुर. श्री परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का जनसवेक और सांगानेर जयपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा विमोचन किया गया. फाउंडेशन के संयोजक राहुल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपने कार्यालय से वर्चुअल तरीके से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम का विमोचन किया.
इस अवसर पर परशुराम जयंती की बधाई देते हुए उन्होंने सर्व समाज के लोगों से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर निर्धारित समय सुबह 10 बजे श्री परशुराम फाउंडेशन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर जुड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन शाम को सभी अपने मुख्य द्वार पर घी के 11 दीपक जलाकर इस पर्व को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाएं.