राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

परशुराम जन्मोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन - पोस्टर का विमोचन

परशुराम जन्मोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया. कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम वर्चुअल आयोजित किया जा रहा है.

jaipur news, Parshuram Janmotsav
परशुराम जन्मोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन

By

Published : May 13, 2021, 11:07 PM IST

जयपुर. श्री परशुराम फाउंडेशन के तत्वावधान में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव के वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का जनसवेक और सांगानेर जयपुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज द्वारा विमोचन किया गया. फाउंडेशन के संयोजक राहुल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपने कार्यालय से वर्चुअल तरीके से भगवान परशुराम जन्मोत्सव के कार्यक्रम का विमोचन किया.

इस अवसर पर परशुराम जयंती की बधाई देते हुए उन्होंने सर्व समाज के लोगों से अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर निर्धारित समय सुबह 10 बजे श्री परशुराम फाउंडेशन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़कर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर जुड़ने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन शाम को सभी अपने मुख्य द्वार पर घी के 11 दीपक जलाकर इस पर्व को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाएं.

यह भी पढ़ें-शर्मनाक! गर्भ में शिशु के मर जाने के 4 दिन बाद भी ऑपरेशन नहीं, अब मां भी नहीं रही...

इसके अलावा जयपुर नगर निगम ग्रेटर से वार्ड पार्षद करण शर्मा ने भी इस वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया और भगवान परशुराम से सम्पूर्ण राष्ट्र को कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना करते हुए श्री परशुराम फाउंडेशन कमेटी के सभी सदस्यों को इस आयोजन की शुभकामनाएं दीं. राजस्थान विश्वविद्यालय से छात्रसंघ नेता शौर्य जैमन और राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र नेता अशोक कुमार शर्मा ने भी अपने निवास से इस वर्चुअल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन कर अधिक से अधिक लोगों के भगवान परशुराम के जन्मोत्सव में भाग लेने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details