जयपुर. अपकमिंग नेशनल लेवल ब्यूटी प्रेजेंट मिस एंड मिसेज इंडिया अर्थ 2021 का आज पोस्टर लॉन्च हुआ. इस दौरान सेलिब्रिटी गेस्ट गोल्डन मैन ऑफ इंडिया सनी वाघचोरे और संजय गुर्जर के साथ मॉडल एंव एक्ट्रेस प्रीति सोनी ने इवेंट में शिरकत की. सभी ने मिलकर इस मेगा इवेंट का पोस्टर और टीचर को लॉन्च किया.
शहर के निजी होटल में आयोजित हुए कार्यक्रम में शो के ऑर्गेनाइजर मनीष चौधरी और शो के डायरेक्टर प्रेम शर्मा ने बताया कि इस प्रेजेंट के ग्रैंड फिनाले से पहले देश के सभी मेट्रो सिटीज सहित बाकी जगह पर ऑडिशन लुक लॉन्च और सेलिब्रिटी विजिट सहित अन्य एक्टिविटीज का आयोजन किया जाएगा. वहीं फिनाले में ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और अन्य सरप्राइजेज के साथ विनर को 2 लाख, फर्स्ट रनरअप को 1 लाख और सेकंड रनरअप को 50 हजार रुपए का कैश प्राइस दिया जाएगा.