राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम' का पोस्टर लॉन्च...कोविड जागरूकता का दिया संदेश

जयपुर में आयोजित होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट 'मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2' के पोस्टर को शनिवार को लॉन्च किया गया. पोस्टर को मिस इंडिया यूनिवर्स और एक्ट्रेस त्रिशा और एक्टर आभिर ने लॉन्च किया.

Poster release in jaipur , rajasthan latest hindi news
जयपुर में लॉन्च हुआ मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का पोस्टर

By

Published : Dec 5, 2020, 9:19 PM IST

जयपुर.गुलाबीनगरी में इस महीने में आयोजित होने वाले ब्यूटी कॉन्टेस्ट 'मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन-2' का पोस्टर लॉन्च किया गया. मिस इंडिया यूनिवर्स और एक्ट्रेस त्रिशा और एक्टर आभिर ने इस पोस्टर का विमोचन किया. जहां सोशल डिस्टेंस रखते हुए मास्क लगाए मॉडल्स ने हाथों में होर्डिंग लेकर कोविड जागरूकता का भी संदेश दिया.

जयपुर में लॉन्च हुआ मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का पोस्टर

वहीं, मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम का शनिवार को लुक लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया. जिसमें मिस और मिसेज केटेगरी की 15 से ज्यादा मॉडल्स ने वेस्टर्न और एथनिक डिजाइनर ड्रेसेज में अपना लुक एक्सपोज किया. शो के डायरेक्टर पवन टांक और विष्णु शर्मा ने बताया कि, कोविड-19 गाइडलाइंस की पालना करते हुए ये ब्यूटी पेजेंट तीन दिन तक चलेगा. जहां ऑडियंस नहीं होगी बल्कि इसको वर्चुअल रियल्टी तकनीक से प्रस्तुत किया जाएगा.

पढ़ें-वॉल पेंटिंग के जरिए छात्र-छात्राओं ने दिया मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का संदेश, SDM कार्यालय में आयोजन

इस कॉन्टेस्ट के लिए देशभर से रजिस्ट्रेशन लिए गए थे जिसमें से टॉप 10 के लिए 121 कंटेस्टेंट्स को सलेक्ट किया गया है, जिनको ऑनलाइन इंटरव्यू राउंड के बाद फिनाले के लिए एंट्री पास किया जाएगा. टैलेंटेड प्रतिभागियों को मूवीज, म्यूजिक एलबम, टीवी सीरियल्स में चांस और सभी फाइनलिस्ट के साथ 2021 का कलेंडर भी शूट किया जाएगा, जिसे फिल्म जगत की मशहूर हस्तियों की ओर से लॉन्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details