राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET Paper Leak Case : डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर चर्चा में, तलाश करने वाले को 11 रुपये इनाम का एलान

रीट पेपर आउट प्रकरण में बर्खास्त राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर (Poster of missing DP Jaroli) शिक्षा संकुल में लगे हैं. पोस्टर्स में जारोली को ढूंढ़ने वाले को 11 रुपये नकद इनाम देने की बात लिखी है. विपक्षी दल और बेरोजगार युवा लगातार डीपी जारोली को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं.

DP jaroli posters
डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर

By

Published : Feb 6, 2022, 4:28 PM IST

जयपुर. REET पेपर आउट के मामले में बर्खास्त राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर शिक्षा संकुल में लगे हैं. इन पोस्टर्स में उनकी तलाश करने वाले को 11 रुपये नकद इनाम का एलान भी किया गया है. हालांकि, यह पोस्टर्स किसने लगाए हैं. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन शिक्षा संकुल में लगे यह पोस्टर (Poster of DP Jaroli in Shiksha Sankul) अब खासा चर्चा में है.

दरअसल, REET पेपर आउट में एसओजी के खुलासे के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया गया था. लेकिन अभी तक एसओजी ने डॉ. जारोली को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि विपक्षी दल और बेरोजगार युवा लगातार डीपी जारोली को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस मामले में शामिल बड़े नामों का खुलासा हो सके. एसओजी ने जारोली पर शिकंजा नहीं कसा है.

पढ़ें:REET Paper Leak Case : ABVP ने आयोजित की युवा आक्रोश सभा, मंत्री सुभाष गर्ग को पद से हटाने की मांग

हालांकि, बर्खास्तगी के बाद जारोली अपने बयान में राजनीतिक संरक्षण के चलते पेपर आउट होने की बात कह चुके हैं. ऐसे में प्रदेश के बेरोजगार यह मांग कर रहे हैं कि पेपर आउट करने वाले गिरोह को राजनीतिक संरक्षण देने वालों के नाम सबके सामने आने चाहिए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी होनी चाहिए. ऐसे में अब शिक्षा संकुल की दीवारों पर लगे यह पोस्टर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रहे हैं. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि किसने ये पोस्टर यहां लगाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details