जयपुर. REET पेपर आउट के मामले में बर्खास्त राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर शिक्षा संकुल में लगे हैं. इन पोस्टर्स में उनकी तलाश करने वाले को 11 रुपये नकद इनाम का एलान भी किया गया है. हालांकि, यह पोस्टर्स किसने लगाए हैं. इसका खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन शिक्षा संकुल में लगे यह पोस्टर (Poster of DP Jaroli in Shiksha Sankul) अब खासा चर्चा में है.
दरअसल, REET पेपर आउट में एसओजी के खुलासे के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया गया था. लेकिन अभी तक एसओजी ने डॉ. जारोली को गिरफ्तार नहीं किया है. जबकि विपक्षी दल और बेरोजगार युवा लगातार डीपी जारोली को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ करने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस मामले में शामिल बड़े नामों का खुलासा हो सके. एसओजी ने जारोली पर शिकंजा नहीं कसा है.