राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

टैलेंट हंट शो 'वॉइस ऑफ राजस्थान' का पोस्टर लॉन्च, 5 शहरों में होंगे ऑडिशन - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अतरंगी हुनरबाजों की धरा राजस्थान में टैलेंट हंट शो 'वॉइस ऑफ राजस्थान' के ऑडिशन होंगे. प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा जैसे शहरों में इसके ऑडिशन होंगे. तीन समूह में होने वाले इस ऑडिशन की खास बात यह है कि इसमें दिव्यांग कलाकारों के लिए भी अलग श्रेणी रखी गई है.

Talent Hunt Show in Jaipur, Voice of Rajasthan
टैलेंट हंट शो 'वॉइस ऑफ राजस्थान' का पोस्टर लॉन्च

By

Published : Mar 14, 2021, 4:10 AM IST

जयपुर. अतरंगी हुनरबाजों की धरा राजस्थान में टैलेंट हंट शो 'वॉइस ऑफ राजस्थान' के ऑडिशन होंगे. प्रदेश की राजधानी जयपुर के अलावा जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा जैसे शहरों में इसके ऑडिशन होंगे. तीन समूह में होने वाले इस ऑडिशन की खास बात यह है कि, इसमें दिव्यांग कलाकारों के लिए भी अलग श्रेणी रखी गई है.

टैलेंट हंट शो 'वॉइस ऑफ राजस्थान' का पोस्टर लॉन्च

पिंकसिटी प्रेस क्लब में राजस्थान की पहली महिला ध्रुपद गायिका मधुभट्ट तैलंग, कत्थक गुरु रेखा ठाकर, साहित्यकार ईशमधु तलवार और वरिष्ठ कला समीक्षक सर्वेश भट्ट ने 'वॉइस ऑफ राजस्थान' शो का पोस्टर लॉन्च किया. आरोही संस्था के अध्यक्ष पंकज माथुर ने बताया कि, 5 शहरों में होने वाले टेलेंट हंट शो के ऑडिशन अप्रैल में शुरू होंगे, जिसके ऑडिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है. यह संगीत प्रतियोगिता 3 समूह में आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्र के आधार पर समूह का वर्गीकरण किया गया है.

पढ़ें-सीआरपीएफ जवान की दो वर्ष की बेटी की पुकार ने किया सबको भावुक

ऑडिशन की पहली श्रेणी में जूनियर कैटेगरी के बच्चें होंगे, जिनकी उम्र 8 से 15 वर्ष होगी. वही सीनियर कैटेगरी में 16 से 35 वर्ष की उम्र के कलाकार भाग ले सकते है. साथ ही सुपर सीनियर कैटेगरी में 36 से 55 वर्ष और दिव्यांग श्रेणी में 8 से 55 वर्ष के कलाकार अपना हुनर पेश कर सकते है. प्रतियोगिता में क्लासिकल, सेमिक्लासिकल, सूफी, एल्बम और फिल्मी गाने गाए जा सकते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details