जयपुर. देश दुनिया के हर कोने से राजस्थानियों को एक बार फिर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा. स्टेट लेवल सिंगिग शो जयपुर आइडल सीजन-5 का आगाज होने जा रहा है, जिसका पोस्टर भी लॉन्च हो चुका है. हालांकि इस कॉम्पिटिशन का पहला-दूसरा राउंड डिजिटल होगा और बाकी एक राउंड थिएटर राउंड होगा फिर मार्च में इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा.
आयोजक विनीत जैन ने बताया कि, इस सिंगिंग इवेंट का उद्देश्य नए सिंगिंग टैलेंट को मंच प्रदान करना और उनको मौका देना है. इससे पहले आयोजित हुए सीजन से कई स्टार सिंगर निकले जो आज कई नेशनल टीवी पर धूम मचा रहे हैं.
पढ़ेंःदौसा: अपनी मांगों पर अड़े राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, धरना दूसरे दिन भी जारी
वहीं, सीजन-5 में इस बार 2 केटेगरी रखी गई है, जिसके तहत जूनियर केटेगरी में 6 से 13 और सीनियर केटेगरी में 14 साल से ज्यादा के हुनरबाज रजिस्ट्रेशन करवा सकते है. फिनाले में जूनियर कैटेगरी के विनर को 21,000 रु कैश प्राइज के साथ म्यूजिक वीडियो और सीनियर कैटेगरी में विनर को 51,000 रु प्राइज के साथ म्यूजिक एलबम में परफॉर्म करने का मौका मिलेगा.
आने वाले दिनों में इस इवेंट के डिजिटल ऑडिशन राउंड्स, थिएटर राउंड, सेमी फिनाले का आयोजन किया जाएगा. इवेंट के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मार्च में जयपुर में ही किया जाएगा. पूरे राजस्थान से पार्टिसिपेंट्स इसमें भाग ले सकते है. वही आज कार्यक्रम में कल्याण सिंह कोठारी, फरीद साबरी, रंजीत राजवाड़ा, प्रोमिला राजीव ने जयपुर आइडल सीजन-5 के पोस्टर का विमोचन किया.