जयपुर. फोन टैपिंग (Phone tapping) मामले में सियासत तेज है. महेश जोशी को मिले नोटिस पर जारी बयानों की राजनीति ने अब होर्डिंग और पोस्टर की सियासत का रूप ले लिया है. जयपुर शहर में रविवार को 22 गोदाम, स्टेचू सर्किल के आसपास सहित विभिन्न इलाकों में महेश जोशी के समर्थन में होर्डिंग लगाए गए हैं. जिसमें लिखा है कि 'हर अन्याय का देंगे जवाब, जयपुर है महेश जोशी के साथ'
वहीं भाजपा ने होर्डिंग और पोस्टर की सियासत (Poster politics) पर कहा कि हार्डिंग लगवाना केवल पब्लिसिटी स्टंट है. न्याय तो पुलिस की जांच में ही मिलेगा. पिछले दिनों से राजस्थान की राजनीति में फोन टैपिंग का मामला गरमाया हुआ है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने महेश जोशी (Mahesh Joshi) को नोटिस दिया था. जिसके बाद से जोशी और उनके समर्थकों ने केंद्र सरकार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में फोन टैपिंग मामले में केस दर्ज करवाई है. इसी को लेकर जोशी के समर्थकों ने निशाने पर शेखावत हैं.
2 दिन पहले जोशी समर्थकों ने बड़ी चौपड़ पर शेखावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर बैनर पोस्टर लगाए थे. वहीं स्वयं महेश जोशी ने प्रेस वार्ता कर शेखावत पर जुबानी हमला किया था. ट्विटर और बयानों के जरिए शेखावत और जोशी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. अब इस सियासत ने होर्डिंग पोस्टर का सहारा लेना भी शुरू कर दिया है.
क्या लिखा है होर्डिंग में
शहर में 22 गोदाम सर्किल सहित विभिन्न स्थानों पर लगे हार्डिंग और पोस्टर्स में लिखा है "हर अन्याय का देंगे जवाब, जयपुर है महेश जोशी के साथ', "अन्याय नहीं सहेगा जयपुर." होर्डिंग में महेश जोशी की भी फोटो लगी है.
यह भी पढ़ें.फोन टैपिंग मामले में राजेंद्र राठौड़ ने साधा निशाना, कहा- सत्ताधारी दल के विधायक ही कर रहे टैपिंग की बात
सियासी मैसेज देने के लिए राजनेताओं ने होर्डिंग-पोस्टर को बनाया जरिया