राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलेट पेपर की दी जाएगी सुविधा: मुख्य निर्वाचन अधिकारी

राज्यसभा चुनाव के दौरान कोविड-19 से पीड़ित मतदाता को पोस्टल बैलट पेपर की सुविधा दी जाएगी. इसके निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने दिए हैं.

Postal ballot paper facility, Rajya Sabha Election 2020
मुख्यनिर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

By

Published : Jun 17, 2020, 9:56 PM IST

जयपुर.प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर19 जून को होने वाले चुनाव में कोविड-19 से ग्रस्त मतदाता को पोस्टल बैलट पेपर की सुविधा दी जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने यह निर्देश जारी किए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव के दौरान ऐसे मतदाता जो कोविड-19 से संक्रमित हैं और राज्य के किसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं, उन्हें पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था दी गई है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

कोरोना से संक्रमित और अस्पताल में भर्ती ऐसे मतदाताओं को रिटर्निंग अधिकारी को आवेदन करना होगा. रिटर्निंग अधिकारी की ओर से प्रकरण की वास्तविकता का आकलन कर ऐसे मतदाता को पोस्टल बैलट पेपर जारी कर सकेंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार की सुविधा प्राप्त कर रहे मतदाताओं को अपना पोस्टल बैलट पेपर रिटर्निंग अधिकारी को मतगणना 19 जून को शाम 5:00 बजे तक भेजना होगा. बता दें कि 19 जून को राज्य की तीन राज्यसभा सीटों को लेकर चुनाव होने हैं.

पढ़ें-सुरजेवाला पर राजेंद्र राठौड़ का पलटवार, कहा- देश की आत्मा के साथ खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस

राज्यसभा का 'रण'

प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने जहां विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाते हुए बीजेपी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं. वहीं, इसे लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है. वहीं, इसी कड़ी में कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने खरीद-फरोख्त के आरोप पर अपनी राय स्पष्ट की है. विधायक ने कहा है कि उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है. जब उनसे किसी ने संपर्क ही नहीं किया है, तो वे सीएम से किस बात की शिकायत करते. फिलहाल, जो खबरें चल रही हैं, वो निराधार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details